ETV Bharat / city

लापरवाहीः इलाज के लिए महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बाइक से पहुंची अस्पताल - बारां अस्पताल न्यूज

बारां जिले में एक महिला को अचानक से पेट में दर्द हुआ. ऐसे में उसे किशनगंज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसे बारां अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन किशनगंज में एक भी एम्बुलेंस नहीं होने के कारण महिला को मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में कोटा के अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ. ऐसे में परिजनों ने बताया कि प्रशासन ने ना कोई सुध ली, ना ही एम्बुलेंस का इंतजाम करवाया.

incident happened with a patient, अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ हुआ अजीब वाक्या
इलाज के लिए बाईक से अस्पताल पहुंची महिला
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 12:01 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 8:53 AM IST

कोटा. बारां जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला के पेट में दर्द होने पर 108 एम्बुलेंस का फोन नहीं लगने के बाद महिला को मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है.

इलाज के लिए बाईक से अस्पताल पहुंची महिला

जानकारी के अनुसार किशनगंज तहसील के अहमदी गांव निवासी ममता बाई के पेट में दर्द होने पर उसे किशनगंज अस्पताल लेकर आए. जहां से उसे बारां अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में मरीज के पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगने पर वापस मोटरसाइकिल पर मरीज को बैठाकर बारां अस्पताल में लेकर आए. जहां से मरीज ममता बाई को कोटा जेकेलोन रेफर किया गया. जिसका ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 एमएम की गांठ निकाल आईसीयू में भर्ती किया.

वहीं महिला के साथ आए परिजनों ने किशनगंज अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन सर्दी में अलाव जलाकर हाथ सेकता रहा लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली और ना ही एम्बुलेंस का इंतजाम करवाया.

पढ़ेंः जोधपुर AIIMS में 4 घंटे तक चली सर्जरी, आपस में धड़ से जुड़े बच्चों को किया सफलतापूर्वक अलग

गांव से बारां अस्पताल के बीच की दूरी करीब 45 किलोमीटर तक की है. ऐसे में सर्दी में गंभीर मरीज का पति मोटरसाइकिल पर ही लेकर आया, लेकिन किसी ने एम्बुलेंस बुलाने की जदोहत नहीं की.

कोटा. बारां जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला के पेट में दर्द होने पर 108 एम्बुलेंस का फोन नहीं लगने के बाद महिला को मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है.

इलाज के लिए बाईक से अस्पताल पहुंची महिला

जानकारी के अनुसार किशनगंज तहसील के अहमदी गांव निवासी ममता बाई के पेट में दर्द होने पर उसे किशनगंज अस्पताल लेकर आए. जहां से उसे बारां अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में मरीज के पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगने पर वापस मोटरसाइकिल पर मरीज को बैठाकर बारां अस्पताल में लेकर आए. जहां से मरीज ममता बाई को कोटा जेकेलोन रेफर किया गया. जिसका ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 एमएम की गांठ निकाल आईसीयू में भर्ती किया.

वहीं महिला के साथ आए परिजनों ने किशनगंज अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन सर्दी में अलाव जलाकर हाथ सेकता रहा लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली और ना ही एम्बुलेंस का इंतजाम करवाया.

पढ़ेंः जोधपुर AIIMS में 4 घंटे तक चली सर्जरी, आपस में धड़ से जुड़े बच्चों को किया सफलतापूर्वक अलग

गांव से बारां अस्पताल के बीच की दूरी करीब 45 किलोमीटर तक की है. ऐसे में सर्दी में गंभीर मरीज का पति मोटरसाइकिल पर ही लेकर आया, लेकिन किसी ने एम्बुलेंस बुलाने की जदोहत नहीं की.

Intro:एम्बुलेंस नही मिलने से गम्भीर मरीज महिला को सर्दी में 45 किलोमीटर मोटरसाइकिल पर बैठा कर लाया।
कोटा मरीज महिला के पेट में दर्द होने पर किशनगंज कस्बे के अस्पताल से बारां रेफर करने पर 108 एंबुलेंस को फोन नही लगने पर मरीज का पति मोटरसाइकिल पर बैठकर बारां अस्पताल में लेकर आना पड़ा, बाद में बारां से भी कोटा के जेकेलोन अस्पताल में रेफर किया जंहा देर रात में पहुचने पर शनिवार रात्री 3 बजे महिला का ऑपरेशन किया गया।जिसके पेट से 5एमएम की गांठ निकाली।

Body:कोटा के जेकेलोन अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ एक अजीब वाक्या हुआ।
शुक्रवार को बारां जिले के किशनगंज कस्बा, अहमद नगर निवासी महिला ममता बाई के पेट में दर्द होने पर किसनगंज अस्पताल लेकर आये जंहा से उसे बारां अस्पताल में रेफर किया।वही से मरीज के पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया लेकिन फोन नही लगने पर वापस मोटरसाइकिल पर मरीज को बैठाकर बारां अस्पताल में लेकर आये।जंहा से भी मरीज ममता बाई को कोटा जेकेलोन रेफर किया जिसका ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 एमएम की गांठ निकाल आईसीयू में भर्ती किया।
महिला के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को पेट मे दर्द होने पर ममता को किशनगंज अस्पताल लाए जंहा से बारां रेफर कर दिया।वही से एम्बुलेंस को फोन करने के बाद भी नही आई।बाद में इसको मोटरसाइकिल से ही बारां लाये वहां से भी कोटा रेफर किया जिसको बारां से एम्बुलेंस से लाये जिसका शुक्रवार रात को आपरेशन कर पेट मे से गांठ निकाली।और उसको आईसीयू में भर्ती किया।
Conclusion:महिला के साथ आये परिजनों ने किशनगंज अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन सर्दी में अलाव जलाकर हाथ सेकता रहा लेकिन इसकी कोई सुध नही ली और ना ही एम्बुलेंस का इंतजाम करवाया।
गांव से बारां अस्पताल के बीच की दूरी करीब45 किलोमीटर तक सर्दी में गंभीर मरीज का पति मोटरसाइकिल पर ही लेकर आया।लेकिन किसी ने एम्बुलेंस बुलाने की जदोहत नही की।
बाईट-जगदीश, पीड़ित महिला का पति
बाईट-मैना बाई, पीड़ित परिजन
Last Updated : Jan 27, 2020, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.