कोटा. बारां जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक महिला के पेट में दर्द होने पर 108 एम्बुलेंस का फोन नहीं लगने के बाद महिला को मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार किशनगंज तहसील के अहमदी गांव निवासी ममता बाई के पेट में दर्द होने पर उसे किशनगंज अस्पताल लेकर आए. जहां से उसे बारां अस्पताल में रेफर कर दिया गया. ऐसे में मरीज के पति ने 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगने पर वापस मोटरसाइकिल पर मरीज को बैठाकर बारां अस्पताल में लेकर आए. जहां से मरीज ममता बाई को कोटा जेकेलोन रेफर किया गया. जिसका ऑपरेशन कर महिला के पेट से 5 एमएम की गांठ निकाल आईसीयू में भर्ती किया.
वहीं महिला के साथ आए परिजनों ने किशनगंज अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल प्रशासन सर्दी में अलाव जलाकर हाथ सेकता रहा लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ली और ना ही एम्बुलेंस का इंतजाम करवाया.
पढ़ेंः जोधपुर AIIMS में 4 घंटे तक चली सर्जरी, आपस में धड़ से जुड़े बच्चों को किया सफलतापूर्वक अलग
गांव से बारां अस्पताल के बीच की दूरी करीब 45 किलोमीटर तक की है. ऐसे में सर्दी में गंभीर मरीज का पति मोटरसाइकिल पर ही लेकर आया, लेकिन किसी ने एम्बुलेंस बुलाने की जदोहत नहीं की.