कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को एक और झटका लगा है. बाघिन एमटी-2 ने सोमवार को दम तोड़ दिया. जिसने हाल ही में दो शावकों को जन्म दिया था. कुछ दिन पहले ही यहां पर एक बाघ की भी मौत हो चुकी है. इससे माना जा रहा है कि हाड़ौती के पर्यटन और जंगल सफारी को यह दोहरा झटका है. हालांकि इस बारे में अभी एमएचटीआर प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है.
उनका कहना है कि बाघिन की मौत हुई है, उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा. हालांकि बाघिन ने जिन दो शावकों को जन्म दिया था, उनमें से एक की साइटिंग तो वन विभाग को हो रही है. दूसरे की साइटिंग नहीं हुई है. ऐसे में दूसरे शावक के बारे में भी अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. अचानक से हुई बाघिन की मौत के मामले में भी वन्य जीव प्रेमी दुखी हैं.
यह भी पढ़ें : मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में MT-3 टाइगर की मौत...आपसी संघर्ष में हुआ था जख्मी
उपवन संरक्षण मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व टी मोहनराज का कहना है कि बाघिन चोटिल थी या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं है. अचानक उसकी मौत की सूचना ही हमें मिली है. उसका पोस्टमार्टम दरा गेस्ट हाउस में करवाया जाएगा. उसके दो में से एक शावक की साइटिंग वन विभाग को हो रही है दूसरे शावक को वन कर्मी ढूंढ रहे हैं.