ETV Bharat / city

कोटा: नाले में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

कोटा के नयापुरा थाना इलाके के ब्रजराज कॉलोनी के नाले में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट किया. जहां परिजनों के आने के साथ शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

murder case in Kota, suicide by hanging in Kota
नाले में युवक का पेड़ से लटका मिला शव
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:48 PM IST

कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के ब्रजराज कॉलोनी के नाले में एक युवक का एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ शव मिला. शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान हरिजन बस्ती नयापुरा निवासी भगवान दास (35) के रूप में हुई है. भगवान दास पिछले 4 दिन से गायब था. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि शव कितने दिन से लटका हुआ है.

नाले में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

शव उतारने में 3 घंटे से ज्यादा वक्त लगा

नाले में लटके शव को पुलिस 3 घण्टे तक भी नहीं निकाल सकी. नाले में ठहरने व खड़े होने की जगह नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. एमबीएस की मोर्चरी से कार्मिक बुलाए गए. उन्होंने पेड़ पर लटके शव को देखकर उतारने से इनकार कर दिया. मोर्चरी कार्मिकों का कहना था कि हमारा काम शव को मोर्चरी तक पहुंचाना है. हालांकि स्थिति को देखते हुए मोर्चरी कार्मिक भी शव को उतारने में जुट गए. इधर नयापुरा थानाधिकारी ने ट्रैकर भेजकर थाने से और जाप्ता मंगवाने के निर्देश दिए. 3 घंटे तक शव को उतारा नहीं जा सका.

पढ़ें- मां की साड़ी से फंदा लगाकर बीएससी के छात्र ने की आत्महत्या

हत्या या आत्महत्या

जिस जगह युवक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला, वो जगह सुनसान है. फांसी लगाने वाले स्थान पर ठहरने (रुकने) की जगह नहीं है. मृतक के पैर भी नाले के पानी को छू रहे हैं. पेड़ भी इतना मजबूत नहीं है. छोटा पेड़ है, फांसी लगाने के दौरान झटका लगने उसका तना टूट सकता था. रस्सी भी ज्यादा मोटी नहीं है. जिस स्थान पर शव लटका मिला. वहां ऊपर के हिस्से में बोरी व कपड़े पड़े हुए थे. युवक फांसी पर कैसे लटका? ये समझ नहीं आ रहा. यहां सवाल उठ रहा कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है. हत्या को आयमहत्या का रूप देने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोटा. शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र के ब्रजराज कॉलोनी के नाले में एक युवक का एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ शव मिला. शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान हरिजन बस्ती नयापुरा निवासी भगवान दास (35) के रूप में हुई है. भगवान दास पिछले 4 दिन से गायब था. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि शव कितने दिन से लटका हुआ है.

नाले में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

शव उतारने में 3 घंटे से ज्यादा वक्त लगा

नाले में लटके शव को पुलिस 3 घण्टे तक भी नहीं निकाल सकी. नाले में ठहरने व खड़े होने की जगह नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी नीचे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. एमबीएस की मोर्चरी से कार्मिक बुलाए गए. उन्होंने पेड़ पर लटके शव को देखकर उतारने से इनकार कर दिया. मोर्चरी कार्मिकों का कहना था कि हमारा काम शव को मोर्चरी तक पहुंचाना है. हालांकि स्थिति को देखते हुए मोर्चरी कार्मिक भी शव को उतारने में जुट गए. इधर नयापुरा थानाधिकारी ने ट्रैकर भेजकर थाने से और जाप्ता मंगवाने के निर्देश दिए. 3 घंटे तक शव को उतारा नहीं जा सका.

पढ़ें- मां की साड़ी से फंदा लगाकर बीएससी के छात्र ने की आत्महत्या

हत्या या आत्महत्या

जिस जगह युवक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला, वो जगह सुनसान है. फांसी लगाने वाले स्थान पर ठहरने (रुकने) की जगह नहीं है. मृतक के पैर भी नाले के पानी को छू रहे हैं. पेड़ भी इतना मजबूत नहीं है. छोटा पेड़ है, फांसी लगाने के दौरान झटका लगने उसका तना टूट सकता था. रस्सी भी ज्यादा मोटी नहीं है. जिस स्थान पर शव लटका मिला. वहां ऊपर के हिस्से में बोरी व कपड़े पड़े हुए थे. युवक फांसी पर कैसे लटका? ये समझ नहीं आ रहा. यहां सवाल उठ रहा कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है. हत्या को आयमहत्या का रूप देने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.