कोटा. जिले के ग्रामीण इलाके के ताथेड़ में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. ऐसे में कैथून थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उसके साथ मारपीट कर हत्या करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है. आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं. जिनकी आपसी कहासुनी को लेकर ही लड़ाई झगड़ा हुआ था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के दिन आरोपी ने शराब पी हुई थी.
मामले के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाके के कैथून के ताथेड़ गांव में रहने वाले 50 वर्षीय भागचंद धोबी पर उसके पड़ोस में ही रहने वाले धनराज धोबी ने शनिवार देर रात को हमला कर दिया. जिसमें शराब के नशे में धनराज लें डंडे ही डंडे से उसके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद भागचंद अधमरा हो गया और वह बेहोश होकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, सामने आ रही मौत की ये बड़ी वजह
इस मामले में कैथून थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धनराज धोबी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है, जो उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं. साथ ही इनकी बीते कुछ समय में दो से तीन बार सामान्य कहासुनी भी हुई है. इसी से रंजिश रखते हुए धनराज धोबी ने भागचंद पर डंडे से हमला किया था. उसके उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल में करवाया है. साथ ही शव परिजनों को सौंप दिया है.