कोटा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर 90 फीसदी झुलसी विवाहिता की मौत - Hypertension line
कपड़े सुखाने गई एक विवाहिता हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे में महावीर नगर थाना पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया. साथ ही परिजनों को सौंप दिया है.
कोटा. छत पर कपड़े सुखाने गई एक विवाहिता हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. महावीर नगर थाना पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही परिजनों को सौंप दिया है.
मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है, वह महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर में रहते थे, साथ ही मृतका वंदना महावर छत पर कपड़े सुखाने गई थी. तभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और पूरी तरह से झुलस गई थी. यहां तक कि उसके कपड़ों में भी आग लग गई थी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन ही उसे लेकर अस्पताल गए थे, जहां पर उपचार उसका चल रहा था.
यह भी पढ़ें: टोंक: शादी के 5 दिन बाद कुएं में मिला विवाहिता का शव
यह हादसा 13 मई को हुआ था, जिसमें वंदना महावर 11,000 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 90 फ़ीसदी झुलस गई थी. उसके पूरे कपड़े घटना के समय जल गए थे, जिसका उपचार पहले निजी अस्पताल और उसके बाद महाराव भीम सिंह चिकित्सालय में चल रहा था. जहां पर उसने घटना के पांच दिन बाद दम तोड़ दिया.
मृतक का बंदना महावर के विवाह को चार महीने ही हुए थे. ऐसे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने नियमानुसार मेडिकल बोर्ड से ही उसका पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं मृतका के परिजन भी इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने किसी भी तरह का कोई शक इस घटना पर नहीं जताया है. मामले में जांच कर रहे एएसआई विष्णु कुमार पंकज कर रहे हैं.