जयपुर: राजस्थान में कहने को तो तबादलों का दौर थम चुका है. सरकार ने पहले 10 जनवरी तक तबादलों से रोक हटाई थी. जिसे बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया. लेकिन यह अवधि बीतने के बाद भी चिकित्सा विभाग में तबादला सूचियां जारी हो रही हैं. इसके साथ ही कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनसे चिकित्सा विभाग और सरकार की किरकिरी भी हो रही है. ऐसे में विपक्ष भी मौका नहीं चूक रहा है. बैक डेट में तबादला सूची जारी होने और झुंझुनू से महिला एएनएम के तबादला आदेश को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल, चिकित्सा विभाग की ओर से बैकडेट में एएनएम की एक तबादला सूची जारी की गई है. जिसमें एक महिला एएनएम की पोस्टिंग की जगह ऐसी अजीब बताई गई है कि हर कोई हैरान है. एएनएम की तबादला सूची में 143 नंबर पर इंद्रावती कुलहरी का नाम है. उनका तबादला उदयपुरवाटी से किया गया है. लेकिन नई पोस्टिंग के स्थान पर लिखा है झुंझुनू जिले से बाहर, दूर स्थान पर. ऐसे में चिकित्साकर्मियों के दूर स्थान पर तबादलों के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इसे बदले की भावना के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सरकार पर निशाना साधा है.
एपीओ चल रही महिला डॉक्टर का कागजी सफर: चिकित्सा विभाग में ही एपीओ चल रही एक महिला डॉक्टर के बार-बार तबादले की भी खासी चर्चा है. इन तबादला सूचियों में महिला डॉक्टर सुमन कंवर ने करीब 350 किलोमीटर का सफर कागजों में तय कर लिया. लेकिन बाद में उन्हें एक बार फिर एपीओ कर दिया गया है. एपीओ चल रही चिकित्सा अधिकारी सुमन कंवर का पहली सूची में नोखा अस्पताल में तबादला किया गया. इसके बाद दूसरी सूची में डॉ सुमन कंवर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लगाया गया. अब हाल ही में बैक डेट में जारी सूची में सुमन कंवर को फिर से एपीओ कर उनका मुख्यालय जयपुर निदेशालय में किया गया है.