ETV Bharat / city

कोटा में सोमवार को सामने आए 80 कोरोना मरीज, 3 की हुई मौत - कोटा में कोरोना मरीज

कोटा में रविवार और सोमवार के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जिले में मेडिकल कॉलेज से 4 रिपोर्ट आई, जिसमें कुल 80 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से सोमवार को 3 मरीजों को मौत भी हुई है.

Covid-19 in Kota, कोटा न्यूज़
कोटा में मिले नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 4:50 AM IST

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में रविवार और सोमवार के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कोटा में अब कोरोना मरीजों की मौत भी चिंताजनक बनती जा रही है. जिले में कोरोना की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले मरीजों पर राजस्थान डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई करें: संभागीय आयुक्त मीणा

सोमवार को जिले में मेडिकल कॉलेज से 4 रिपोर्ट आई, जिसमें कुल 80 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से सोमवार को 3 मरीजों को मौत भी हुई है. इसके बाद अब तक जिले में कोरोना से कुल 88 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:सूरतगढ़ में सोमवार को एक साथ आए 23 Corona Positive, आगामी 3 दिन बंद रहेगा बाजार

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 45 कोरोना संक्रमित और दोपहर को 10 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें 53 वर्षीय महिला की मौत भी दर्ज की गई थी. इसके अलावा शाम को भी 17 कोरोना संक्रमित मिले और एक किशोरपुरा निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, रात को किशोरपुरा निवासी 60 वर्षीय पुरुष की मौत के साथ कुल तीन मौतें दर्ज की गई. रात तक कुल 80 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पहली रिपोर्ट में आए सामने 45 मरीज
चिकित्सा विभाग की सोमवार सुबह की पहली रिपोर्ट के अनुसार 45 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. इसमें बारां, बूंदी और सवाई माधोपुर की कोरोना रिपोर्ट भी बाताई गई. बारां से 77, बूंदी से 34 और सवाईमाधोपुर से 14 कोरोना के मामले मिले.

दूसरी रिपोर्ट में 10 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार 10 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. कोटा में एक और मरीज की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 86 हो गया था.

तीसरी रिपोर्ट में 17 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट के अनुसार 17 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. इसके अलावा कोटा के किशोरपुरा में 55 वर्षीय महिला की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 87 हो गया था.

चौथी रिपोर्ट में 8 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की सोमवार रात की रिपोर्ट के अनुसार 8 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा शहर, बूंदी, बारां और कैथून से मिले. इसके अलावा कोटा कोटा के किशोरपुरा में 60 वर्षीय पुरुष की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 88 हो गया है.

राजस्थान में सोमवार को सामने आए 1,346 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में सोमवार को 1,346 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 24 घंटों में 12 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71,955 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 967 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,37,137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,388 एक्टिव केस मौजूद हैं.

कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा में रविवार और सोमवार के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही कोटा में अब कोरोना मरीजों की मौत भी चिंताजनक बनती जा रही है. जिले में कोरोना की वजह से हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें: होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले मरीजों पर राजस्थान डिजीज एक्ट के तहत कार्रवाई करें: संभागीय आयुक्त मीणा

सोमवार को जिले में मेडिकल कॉलेज से 4 रिपोर्ट आई, जिसमें कुल 80 कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से सोमवार को 3 मरीजों को मौत भी हुई है. इसके बाद अब तक जिले में कोरोना से कुल 88 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:सूरतगढ़ में सोमवार को एक साथ आए 23 Corona Positive, आगामी 3 दिन बंद रहेगा बाजार

मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 45 कोरोना संक्रमित और दोपहर को 10 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें 53 वर्षीय महिला की मौत भी दर्ज की गई थी. इसके अलावा शाम को भी 17 कोरोना संक्रमित मिले और एक किशोरपुरा निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, रात को किशोरपुरा निवासी 60 वर्षीय पुरुष की मौत के साथ कुल तीन मौतें दर्ज की गई. रात तक कुल 80 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पहली रिपोर्ट में आए सामने 45 मरीज
चिकित्सा विभाग की सोमवार सुबह की पहली रिपोर्ट के अनुसार 45 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. इसमें बारां, बूंदी और सवाई माधोपुर की कोरोना रिपोर्ट भी बाताई गई. बारां से 77, बूंदी से 34 और सवाईमाधोपुर से 14 कोरोना के मामले मिले.

दूसरी रिपोर्ट में 10 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की दोपहर की रिपोर्ट के अनुसार 10 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. कोटा में एक और मरीज की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 86 हो गया था.

तीसरी रिपोर्ट में 17 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की शाम की रिपोर्ट के अनुसार 17 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा में मिले. इसके अलावा कोटा के किशोरपुरा में 55 वर्षीय महिला की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 87 हो गया था.

चौथी रिपोर्ट में 8 मरीज आए सामने, एक की हुई मौत
चिकित्सा विभाग की सोमवार रात की रिपोर्ट के अनुसार 8 नए कोरोना संक्रमित मामले कोटा शहर, बूंदी, बारां और कैथून से मिले. इसके अलावा कोटा कोटा के किशोरपुरा में 60 वर्षीय पुरुष की मौत भी बताई गई, जिससे कोटा में कोरोना से मौत का आंकड़ा 88 हो गया है.

राजस्थान में सोमवार को सामने आए 1,346 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में सोमवार को 1,346 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 24 घंटों में 12 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71,955 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 967 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21,37,137 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,388 एक्टिव केस मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.