कोटा. शहर में रविवार को 8 नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. इनमें पहले से एपीसेंटर बने हुए चंद्रघंटा से 5 और भीमगंजमंडी के हुसैनी नगर से 3 मरीज सामने आए हैं. वहीं, हुसैनी नगर से पहली बार मरीज मिले हैं.
हालांकि, यह तेलघर इलाके में रहने वाले मरीज के संपर्क में आए हुए लोग ही हैं, इनमें दो सगे भाई भी पॉजिटिव हैं. जिनकी उम्र 25 और 23 साल है. इसके साथ ही 17 साल का एक लड़का भी हुसैनी नगर का पॉजिटिव है.
वहीं रविवार को आए पॉजिटिव मरीजों में 10 साल का बच्चा भी शामिल है, यह चंद्रघंटा निवासी है. इसके अलावा चंद्रघंटा इलाके से जो अन्य पॉजिटिव आए हैं. उनमें 35 साल की 2 महिलाएं, 27 साल की एक महिला और 38 साल का एक व्यक्ति शामिल है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में एक डॉक्टर समेत 8 नए Corona पॉजिटिव आए सामने, 51 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
महज 6 दिनों के अंतराल में कोटा में इस कदर नए पॉजिटिव केस आए हैं, कि भीलवाड़ा समेत कई जिलों को पीछे छोड़ कोटा प्रदेश के टॉप 5 कोरोना प्रभावित जिलों में शुमार हो गया है. वहीं, 6 मरीज उपचार के बाद नेगेटिव आ गए है, लेकिन अभी उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है.