कोटा. जिले में एक बार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इलाफा हुआ है, बुधवार को आई रिपोर्ट में 8 नए मामले होने की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा जिले का अब कुल आंकड़ा 422 पर पहुंच गया है. इनमें एक 48 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो एनेस्थीसिया विभाग में सेकंड ईयर की स्टडी पूरी कर चुके हैं. ये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा के पीजी हॉस्टल में ही रहते हैं. हालांकि, वह कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर से वापस लौटे थे, उनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
इसके अलावा गांधीजी के पुल निवासी एक युवक भी संक्रमित पाया गया हैं, जो ज्वेलरी बनाने के कार्य से जुड़ा हुआ है. वहीं, सभी पॉजिटिव को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की लाइन लिस्ट बनाकर उनके परिजनों के नमूने लेने की भी योजना बना ली है.
पढ़ें- कोटाः मोबाइल चलाने को लेकर मां-बेटी में कहासुनी, बेटी ने कुंए में कूदकर दी जान
छावनी से छह नए केस
छावनी मेन रोड पर रेडीमेड शॉप संचालित करने वाले 26 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित मिला है. उसके मोहल्ले में पहले ही एक अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ चुका है. हालांकि, युवक के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उन सभी ने 3 दिन पहले ही जांच करवाया था, जबकि संक्रमित युवक ने बुधवार को नमूना दिया था. इसके अलावा 10 वर्षीय और 16 वर्षीय दो बच्चियां भी पॉजिटिव मिली है, इनमें 16 वर्षीय लड़की की मां और मामा एक दिन पहले ही संक्रमित पाए गए हैं.
इसके साथ ही एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला 32 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है, जो कि छावनी मेन रोड पर ही रहता है. वहीं, 27 वर्षीय एक महिला भी पॉजिटिव आई है, जो कि छावनी इलाके की निवासी है. इसके साथ ही 23 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित पाया गया है.