कोटा. शहर में लगातार कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरुवार को भी शहर में कोरोना के एक साथ 75 मरीज सामने आए हैं जो कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों के भी हैं. इन्हें मिलाकर कोटा जिले का आंकड़ा 1,564 पर पहुंच गया है.
पहले से ही कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुकी सेंट्रल जेल से भी गुरुवार को 11 कैदी पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 20 से लेकर 58 साल तक के उम्र के कैदी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर कोटा सेंट्रल जेल से 55 से ज्यादा कैदी पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को भी इटावा और कोटा शहर के पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं.
रैंडम सैंपलिंग बढ़ी, लोगों को किया जा रहा होम आइसोलेट...
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में रैंडम सैंपलिंग भी लगातार बढ़ा दी गई है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों और जो लक्षण वाले मरीज हैं उनकी जांच ज्यादा से ज्यादा की जा रही है. ऐसे में भी पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. कोटा में मिलने वाले अधिकांश पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन ही दिया जा रहा है. कोटा में 250 से ज्यादा मरीज अभी होम आइसोलेशन में है. जिनके ऊपर नजर रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज ने अपनी अपनी टीम में लगा रखी हैं.
पढ़ें- कोटा में बुधवार को सामने आए 53 नए कोरोना मरीज, 1489 पर पहुंचा आंकड़ा
800 से ज्यादा केस आए जुलाई महीने में...
कोटा में 25 जून को जहां पर महज 700 केस ही रिपोर्ट हुए थे. जुलाई महीने में यह संक्रमण काफी तेज गति से फैला है और लगातार मरीज विस्फोट के रूप में सामने आए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते इस महीने अभी तक 800 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. शहर की अधिकांश कॉलोनियों और बस्तियों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं पूरे शहर के 17 थानों के अलग-अलग हिस्सों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
कोटा में 29 जुलाई को भी आए थे 53 नए कोरोना मरीज...
कोटा में बुधवार (29 जुलाई) को 53 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. इनमें से 20 लोग मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में जांच के बाद सुबह कोरोना संक्रमित बताए गए थे. कोटा में इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 1489 पर पहुंच गया था. इन लोगों में अधिकांश 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग थे, जिनको गंभीर बीमारी भी थी.