कोटा. मध्य प्रदेश से लगातार पानी की आवक होने से कोटा बैराज से सात लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. वहीं पूरे दिन 17 एमएम बरसात दर्ज की गई है. निचली बस्तियों में पानी की आवक बढ़ती जा रही है. एसडीआरएफ, नगर निगम और सेना लगातार रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है और वहीं जिला प्रशासन ने सवाईमाधोपुर, करोली और धौलपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि दोस्तपुरा, नयापुरा, हरिजन बस्ती, खंड गावड़ी आदि इलाकों में पानी घुसने से मकान जलमग्न होने की कगार पर हैं. वहीं एक दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पानी के कहर में दुकान में रखा लाखों का सामान भीग गया. वहीं घरों में भी समान भीग गया है. उसने बताया कि कई लोगों के दरवाजे खुले रहने से सामान बह गया. जिसके चलते लोग सामानों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
वहीं बैराज के अभियन्ता ने बताया कि गांधी सागर से 6.30 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. जिसके चलते कोटा बैराज से भी करीब 7 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
एसडीआरएफ, नगर निगम और सेना लगातार कर रही रेस्क्यू
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से लगातार पानी की आवक को देखते हुए रेस्क्यू कर हजारों लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. एसडीआरएफ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों से डूब क्षेत्र में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. इसमें महिलायें, बुजुर्ग और बच्चों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें : धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी लगातार चम्बल में पानी की आवक बढ़ रही है. जिसको देखते हुए आगे भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जिला कलेक्टर और शहर एसपी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर बराबर नजर बनाए हुए हैं.