कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज में बसंत बिहार निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना स्क्रीनिंग टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उसकी फिर से स्क्रिनिंग की गई जिसमें उसका कंफर्म टेस्ट नेगेटिव आया है. राज्य सरकार के निर्देश पर 65 वर्षीय संदिग्ध मरीज को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
वहीं इस संदिग्ध मरीज के परिजन का भी टेस्ट कोटा मेडिकल कॉलेज में हुआ है, वह भी नेगेटिव आया है. जिला प्रशासन ने करीब 150 से ज्यादा लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. वहीं दादाबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ईएसआई अस्पताल के स्टाफ भी बीते दिनों इस व्यक्ति के संपर्क में आए थे. इसके अलावा व्यक्ति ने कोटा से जयपुर के बीच में ट्रेन से सफर किया था. ऐसे में आने जाने वाले समय उसके कोच में मौजूद लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, जो कोटा में रहते हैं.
पढ़ेंः दोस्तों के साथ तालाब में नहाने निकले 8 साल के बालक की डूबने से मौत
वहीं बाहर के लोगों के लिए रेलवे की मदद से संबंधित जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है. इसके अलावा टैक्सी में लाने वाला, दूध सप्लाई, फल और सब्जी वाला सहित इस व्यक्ति के घर में काम करने वाली बाई को भी जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन दिया है. साथ ही साफ निर्देश दिए हैं कि वह अगले 14 दिनों तक घर के बाहर नहीं निकले.
पढ़ेंः लॉक डाउन में कोचिंग स्टूडेंट ने की संचालक या मालिक की शिकायत तो सीज होगा हॉस्टल व पीजी: कोटा कलेक्टर
बसंत बिहार के तीन बत्ती एरिया को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया है. इसके अलावा 31 मार्च से 3 अप्रैल तक इस एरिया में कोई भी नहीं आ जा सकेगा. यहां तक कि आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन दूध भी सरकारी स्तर पर लोगों को मुहैया कराएगा. इस एरिया के करीब एक लाख लोगों का घर-घर जाकर सर्वे चिकित्सा विभाग की टीमें करेगी.