कोटा. कोटा नगर निगम उत्तर के चुनाव में गुरुवार सुबह 7:30 बजे से 5:30 बजे तक वोटिंग 555 बूथों पर आयोजित हुई. इसमें 70 वार्डों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें से 65.12 फ़ीसदी मतदान पूरे समय में हुआ है, जबकि जोधपुर में 62.44 और जयपुर में करीब 57 फीसदी ही मतदान नहीं हुआ है. ऐसे साफ है कि कोटा ने मतदान के प्रतिशत में बाजी मार ली है.
कोविड-19 महामारी को देखते हुए भी यहां पर अन्य नगर निगम के अपेक्षा ज्यादा वोटिंग हुई है. सर्वाधिक मतदान की बात की जाए तो, वार्ड नंबर 19 में सामने आया. जिसमें 7570 मतदाताओं में से 6318 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पर 83.46 फ़ीसदी मतदान हुआ. यहां पर कांग्रेस के मानसिंह खारोल और बीजेपी के देवेंद्र शर्मा के बीच में मुकाबला हुआ है. इसमें अर्जुनपुरा, मानपुरा, नयानोहरा सहित कई एरिया शामिल हैं.
वहीं सबसे कम मतदान कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 8 में हुआ है, जहां पर महज 48.13 फ़ीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यहां पर 5294 वोटर्स में से महज 2548 वोट डालने पहुंचे. यहां पर कांग्रेस के राजेंद्र सुवालका का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दीपक भाई पटेल से है. इस एरिया में आकाशवाणी कॉलोनी, अमृत कलश व सरस्वती कॉलोनी सहित कई एरिया शामिल है.
14 वार्डों में 60 फीसदी से कम हुआ मतदान
नगर निगम चुनाव में 56 वार्डों में 60 से ज्यादा फीसदी मतदान हुआ है. वहीं 14 वार्ड ऐसे हैं, जहां पर 60 से कम फीसदी मतदान रहा है, जबकि 16 वार्ड में 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंच वोट किया है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश की 3 नगर निगमों में पहले चरण में 60.42 फीसदी मतदान
कोटा उत्तर नगर निगम में तीन वार्ड ऐसे हैं, जहां पर 50 फीसदी से भी कम वोटर्स ने मतदान में रुचि दिखाई है. दो वार्ड ऐसे हैं, जहां पर 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.