कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार दोपहर को जारी किए गए रिपोर्ट में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में भी 3 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है. ऐसे में रविवार दोपहर तक जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 518 तक पहुंच गई है. वहीं कोटा में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये पढ़ें: कोटा में कोरोना के 3 नए केस, COVID- 19 अस्पताल में ड्यूटी देने वाला नर्सिंगकर्मी निकला पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर पाए गए 3 मरीजों में एक विज्ञान नगर निवासी 17 साल का किशोर, छावनी से 35 साल का व्यक्ति और कोटडी से 35 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं, रविवार सुबह जो 3 मामले सामने आए है, इनमें वैभव नगर पुलिस लाइन के पास के एक निवासी 63 साल के बुजुर्ग, जैन भवन के पास 37 साल के व्यक्ति और रामपुरा कोतवाली के पास के निवासी 53 साल के एक बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये पढ़ें: अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव
वहीं पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आने वाले उनके परिजनों और आस पास के लोगों के सैम्पल लिए गए है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं पुलिस ने गाइडलाइन के हिसाब से इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. जिससे कोरोना संक्रमण को आगे फैलने से रोक सके.