कोटा. जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिसेक बाद कोटा में संक्रमितों का आंकड़ा अब 337 हो गया. वहीं बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में 1 महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है. बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव है.
दरअसल साजिदेहड़ा के जिस मकान में ये परिवार किराए पर रहता है, वहां के मकान मालिक और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं. जिन्हें पहले से ही मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था. इसके अलावा पाटनपोल में 10 साल का बच्चा भी पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि बच्चे के परिजन कोरोना नेगेटिव है.
पढ़ेंः सीकरः शराब व्यापारी पर हमला करने वाले 2 युवक गिरफ्तार
इनके अलावा एक 45 साल की महिला और 46 साल का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. वहीं छावनी नगर निगम कॉलोनी के नजदीक रहने वाले 2 पड़ोसी भी कोरोना संक्रमित हैं. साइकिल रिपेयरिंग का काम करने वाला 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. उसके पड़ोस में रहने वाले 47 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.