कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार शाम को 24 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इस तरह रविवार को कुल 52 नए संक्रमित सामने चुके हैं. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1355 हो गई है. रविवार को आरपीएस कॉलोनी निवासी एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है. मरीज को शनिवार को न्यू मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवया गया था. जिनकी इलाज दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है.
शाम की रिपोर्ट में मिले संक्रमितों में एक शख्स एमबीएस अस्पताल से संबंधित है. 2 संक्रमित सकतपुरा और 3 कुन्हाड़ी के हैं. वहीं नंदविहार, फ्रेंडस कॉलोनी और टिप्टा से 1-1, इंदिरा मार्केट से 3, मकबरा से 2, महावीर नगर से 1, बालाकुंड से 3, आरएसी सैकंड से 2, नयापुरा और पुरानी सब्जी मंडी से 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं. 1 शख्स और भी संक्रमित मिला है, जिसका पता अस्पष्ट होने से इलाके का पता नहीं चल पाया.
ये पढ़ें: कांग्रेस का राजभवन कूच...सिविल लाइंस के इर्द-गिर्द पुलिस की किलेबंदी
सुबह की रिपोर्ट में सेंट्रल जेल से आए थे मरीज
बता दें कि, सेंट्रल जेल में भी कोरोना संक्रमण का कहर बरपा रहा है. ऐसे में रविवार को सुबह की रिपोर्ट में एक साथ 23 मरीज आने पर प्रशासन में हड़कंप मच मचा हुआ है. वहीं इसमे जेल कर्मी और बंदी और आरक्षी संक्रमित मिले.
ये पढ़ें: सियासी सरगर्मियां के बीच मुख्य सचिव और डीजीपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
इसके साथ ही कई अन्य और क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इससे पूर्व इटावा थाना और नयापुरा थाना भी इसकी चपेट में आ चुका है. पुलिस उपाधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. ऐसे में आम जनता को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. इसके साथ ही संजय गांधी नगर, एमबीएस हॉस्पिटल, बोरखेड़ा, विज्ञान नगर, केशवपुरा में भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.