कोटा. जिले से कोचिंग स्टूडेंट की बिहार वापसी का क्रम जारी है. इसके लिए मंगलवार को भी एक ट्रेन दानापुर के लिए रवाना हुई. जिसमें बिहार के अलग-अलग जिलों के स्टूडेंट्स को भेजा गया है. हालांकि स्टूडेंट्स की संख्या कम होने के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लेते हुए बिहार मजदूरों को भी इस ट्रेन में बैठा दिया है. ऐसे में ट्रेन में जहां पर 771 कोचिंग स्टूडेंट सवार हुए हैं. उनके साथ ही 425 बिहारी मजदूरों को भी भेज दिया गया है.
वापसी कर रहे इन मजदूरों ने सरकार का धन्यवाद तो दिया ही है. साथ ही में खुशी भी जताई है कि वह करीब डेढ़ माह से वापस जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे. आखिर में अचानक से उन्हें आज बुलाया गया और इस ट्रेन से बिहार के लिए भेजा जा रहा है.
कोटा से दानापुर के लिए गई ट्रेन शाम 7:30 बजे रवाना हो गई. यह ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय होते हुए दानापुर जाएगी. जो स्टूडेंट्स इन ट्रेनों में सवार किए गए हैं, उनमें पटना, गया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया के अलावा कुछ अन्य जिलों के भी हैं. यह ट्रेन सुबह 11:05 बजे बिहार के दानापुर पहुंचेगी.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- यह वक्त हिन्दू-मुस्लिम करने का नहीं है
खाना मिला, न काम के पैसे दिए: बिहारी मजदूर
बिहारी मजदूरों ने शिकायत करते हुए कहा है कि उन्हें जहां वे काम कर रहे थे. वहां पर वेतन नहीं दिया जा रहा था. इसके अलावा काम भी कराया जा रहा था. मजदूरों का कहना है कि उनके पास पैसे भी नहीं बचे थे. ऐसे में खाने पीने की समस्या भी सामने आ रही थी. इसी के चलते उन्होंने वापस बिहार जाने का निर्णय लिया था. लेकिन उन्हें साधन नहीं मिल रहे थे. जिला प्रशासन ने जिन मजदूरों को कोटा से बिहार के लिए रवाना किया है, उनमें जिले के सुल्तानपुर, कनवास, मंडाना और कोटा के अलग-अलग स्थानों से आए हुए मजदूर शामिल हैं. जिन मजदूरों ने पहले से बिहार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा था उन्हीं को ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए चढ़ाया गया है.