ETV Bharat / city

कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 कोचिंग स्टूडेंट आए कोरोना पॉजिटिव, सरकार के फैसले पर उठे सवाल - corona virus news update

कोटा से अन्य शहरों में भेजे गए छात्रोंं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोटा से लुधियाना पहुंचे चार छात्रों की कोरोना मेडिकल रिपोर्ट जांच पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 कोचिंग स्टूडेंट आए कोरोना वायरस पॉजिटिव
कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 कोचिंग स्टूडेंट आए कोरोना वायरस पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:25 AM IST

कोटा. शहर से पंजाब गए चार कोचिंग छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आ रहा है. ये चारों छात्र पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. जहां पर पंजाब के मेडिकल विभाग ने उनकी जांच की. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

kota news, rajasthan news
कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

मामले के अनुसार 26 अप्रैल को 7 बसों में 152 स्टूडेंट कोटा से पंजाब के लिए रवाना हुए थे, ये छात्र चंडीगढ़ के अलावा कईं अलग-अलग जिलों में गए थे. इनमें से 25 छात्र लुधियाना गए थे. ये छात्र 27 अप्रैल को कोटा से लुधियाना पहुंचे. यहां स्टूडेंटस को हेल्थ डिपार्टमेंट ने महज स्क्रीनिंग करके घर भेज दिया गया था, लेकिन किसी के नमूने नहीं लिए गए. हालांकि नांदेड़ से लौटे कुछ श्रद्धालुओं के पॉजिटिव आने की सूचना पंजाब सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट के जिला अधिकारियों को भेज दी. उसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई और सोमवार मध्य रात्रि ही रैपिड रिस्पांस टीमें भेजकर कोटा से लौटे स्टूडेंटस को घर से अस्पताल में भर्ती करवाने में जुट गई.

मंगलवार को पूरा दिन और रात टीमें एक-एक करके स्टूडेंटस को एंबुलेंस में लाने में लगी रही. ऐसे में कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 छात्रों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है.

पढ़ें- कोरोना संकमण से 23 मरीजों को मिली मुक्ति, घर जाने की खुशी में चेहरे खिले

छात्रों के रेस्क्यू पर उठा सवाल

कोटा से अब तक करीब 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को रेस्क्यू कर अलग-अलग राज्यों में भेजा जा चुका है. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दमन-दीव, दादर-नगर हवेली शामिल है. लेकिन लुधियाना में अब कोचिंग छात्र जो कि कोटा से पहुंचे थे. उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव आ जाने के बाद इस पूरी रेस्क्यू व्यवस्था पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. जब लॉकडाउन में ऐसी गतिविधियां बैन थी, तो सरकारों ने छात्रों को लाने-लेजाने के लिए ये कदम क्यों उठाए.

कोटा. शहर से पंजाब गए चार कोचिंग छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आ रहा है. ये चारों छात्र पंजाब के लुधियाना पहुंचे थे. जहां पर पंजाब के मेडिकल विभाग ने उनकी जांच की. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

kota news, rajasthan news
कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

मामले के अनुसार 26 अप्रैल को 7 बसों में 152 स्टूडेंट कोटा से पंजाब के लिए रवाना हुए थे, ये छात्र चंडीगढ़ के अलावा कईं अलग-अलग जिलों में गए थे. इनमें से 25 छात्र लुधियाना गए थे. ये छात्र 27 अप्रैल को कोटा से लुधियाना पहुंचे. यहां स्टूडेंटस को हेल्थ डिपार्टमेंट ने महज स्क्रीनिंग करके घर भेज दिया गया था, लेकिन किसी के नमूने नहीं लिए गए. हालांकि नांदेड़ से लौटे कुछ श्रद्धालुओं के पॉजिटिव आने की सूचना पंजाब सरकार ने हेल्थ डिपार्टमेंट के जिला अधिकारियों को भेज दी. उसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई और सोमवार मध्य रात्रि ही रैपिड रिस्पांस टीमें भेजकर कोटा से लौटे स्टूडेंटस को घर से अस्पताल में भर्ती करवाने में जुट गई.

मंगलवार को पूरा दिन और रात टीमें एक-एक करके स्टूडेंटस को एंबुलेंस में लाने में लगी रही. ऐसे में कोटा से लुधियाना पहुंचे 4 छात्रों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है.

पढ़ें- कोरोना संकमण से 23 मरीजों को मिली मुक्ति, घर जाने की खुशी में चेहरे खिले

छात्रों के रेस्क्यू पर उठा सवाल

कोटा से अब तक करीब 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को रेस्क्यू कर अलग-अलग राज्यों में भेजा जा चुका है. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दमन-दीव, दादर-नगर हवेली शामिल है. लेकिन लुधियाना में अब कोचिंग छात्र जो कि कोटा से पहुंचे थे. उनके कोरोना वायरस पॉजिटिव आ जाने के बाद इस पूरी रेस्क्यू व्यवस्था पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. जब लॉकडाउन में ऐसी गतिविधियां बैन थी, तो सरकारों ने छात्रों को लाने-लेजाने के लिए ये कदम क्यों उठाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.