कोटा. कोरोना से बचाव के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत दुकानें बंद हैं, लेकिन चोर अभी भी सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस का रात को सख्त पहरा रहता है. बावजूद इसके चोरों ने लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दे दिया. शहर के एक शॉपिंग सेंटर की कैमरे दुकान में चोर घुस गए और महंगे कैमरे चुरा कर ले गए. दुकानदार का कहना है कि करीब 30 से 35 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है. लेकिन अभी उसने पूरी गणना नहीं की है. गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही घटना स्थल का जायजा भी लिया. इसके बाद उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं.
पढ़ें: छोटी सी बात पर पति ने पत्नी और 13 महीने के बच्चे की गला रेतकर हत्या की फिर खुद फांसी लगा ली
जानकारी के अनुसार शॉपिंग सेंटर में डिजिटल वर्ल्ड के नाम से प्रतिष्ठित कंपनी की कैमरे की शॉप है. यहां पर महंगे कैमरे बेचे जाते हैं. ऐसे में दुकान मालिक सुरेश गेहानी की दुकान पर ऊपर से सरिया काटते हुए चोर अंदर प्रवेश कर गए, सारे ताले भी पीछे के रास्ते से तोड़ दिए. उन्होंने महंगे कैमरों और उनकी एसेसरीज पर हाथ साफ कर दिया. चोर कितनी संख्या में थे, यह अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. लेकिन एक से ज्यादा चोरों ने ही इस चोरी को अंजाम दिया है.
साथ ही चोर पीछे के चैनल गेट के ताले भी लेकर चले गए. इसकी सूचना भी दुकान मालिक को पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी. देर रात को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दुकानदार का कहना है कि 30 से 35 लाख के 13 से 15 महंगे कैमरे चोर ले गए हैं. वहीं एक वीडियो कैमरा भी चोरों ने चुराया है.
कैमरा पहले से ही बंद था फिर भी स्प्रे पेंट कर दिया
पिछले लॉकडाउन में भी इस दुकान में आग लग गई थी. जिसकी सूचना दुकान मालिक को पड़ोसी ने दी थी. जब यह पहुंचे तो सीसीटीवी कैमरे की केबल जल गई थी. तब से ही सीसीटीवी खराब पड़ा है. लेकिन जब चोर दुकान में घूसे तो उन्होंने केबल तोड़ दी और सीसीटीवी पर स्प्रे से पेंट भी कर दिया.