कोटा. जिले में गुरुवार को नगर निगम गोताखोर टीम ने 24 साल के एक युवक का रेस्क्यू करते हुए उसे डूबने से बचाया है. यह पूरा मामला डीसीएम शनि मंदिर के पीछे दाईं मुख्य नहर का है. गोताखोर ने युवक को बाहर निकालकर उसे उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. युवक को उसके साथ शराब पीने वाले उसके दोस्तों ने ही उसे मारने के लिए नहर में फेंक दिया था.
पुलिस पूछताछ में युवक ने आरोप लगाया कि वह तीन युवकों के साथ पुलिया पर बैठकर शराब पी रहा था. इसी बीच अन्य युवकों ने उससे 1500 रुपए मांगे. युवक का कहना है कि वह रुपए नहीं दिया तो अन्य युवकों ने उसे नहर में फेंक दिया. 3 दिन से लापता युवक की तलाश कर रही नगर निगम गोताखोर टीम की नजर युवक सोनू भील पर पड़ी तो गोताखोर टीम ने नहर में शव समझ कर उसे बाहर निकाला, लेकिन युवक जिंदा मिला.
पढ़ें- जयपुर में बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोताखोर टीम ने बताया कि युवक शराब के नशे में धुत मिला. इसके बाद टीम ने युवक को उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल, उद्योग नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही तीनों युवकों की तलाश कर रही है.
वहीं, नगर निगम गोताखोर टीम ने इस घटना के बाद उम्मेदगंज पुलिया पर नहर में कूदने की तैयारी कर रहे एक युवक को रोका. टीम ने उसे भी उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
नकबजनी की वारदात का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
![Rajasthan News, Kota News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-07-kota-police-arrested-four-naqbajnos-and-recovered-50-stolen-oil-casks-photo-rjc10147_04022021222808_0402f_1612457888_756.jpg)
कोटा के गुमानपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी के 50 तेल के पीपे भी बरामद किए हैं. गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि बंगाली कॉलोनी छावनी से दबिश देकर 4 आरोपी अजय सालवी, सोनू कुमार उर्फ भारत, दीपक और राजेश सिंह बाटी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
अवैध बजरी से भरा एक ट्रेलर जब्त
![Rajasthan News, Kota News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-07-kota-police-arrested-four-naqbajnos-and-recovered-50-stolen-oil-casks-photo-rjc10147_04022021222808_0402f_1612457888_357.jpg)
पुलिस थाना कुन्हाड़ी के थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में बूंदी रोड पर बडगांव चौकी के सामने बूंदी की तरफ से कोटा की तरफ आ रहा बजरी से भरा एक बिना नम्बरी ट्रेलर को पकड़ा. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर उसे खनिज विभाग कोटा को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, खनिज विभाग कोटा की ओर से जांच की जा रही है.