कोटा. सचिवालय में शुक्रवार को आरएसजीएल की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए एसीएस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की ओऱ से 11 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना कर पीएनजी और सीएनजी वितरण का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इनमें से सात सीएनजी स्टेशन कोटा में काम करने लगे हैं वहीं एक सीएनजी स्टेशन नीमराना व एक सीएनजी स्टेशन कूकस में सीएनजी वितरण का काम कर रहा है.
पढ़ें: अजमेर कृषि विभाग ने जिले में खरीफ की फसल के लिए लक्ष्य का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा
बताया कि दो स्टेशन मध्यप्रदेश के ग्वालियर व शिवपुर में स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आरएसजीएल को अब सीएनजी-पीएनजी सेवाओं को विस्तारित करना होगा. उन्होंने कहा कि कोटा में स्थापित स्टेशनों से समयवद्ध कार्य योजना बनाकर घरेलू गैस वितरण व्यवस्था का दायरा बढ़ाया जाए. बैठक में राजस्थान गैस लिमिटेड के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि कोटा में 3 नए सीएनजी स्टेशनों की स्थापना का काम जारी है. उन्होंने बताया कि कोटा में पाइप लाइन से घरेलू गैस वितरण सुविधा से नए उपभोक्ताओं को जोड़ा जा रहा है.
एमडी मोहन सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर और शिवपुर में एक-एक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं और अन्य कार्य जारी है. बैठक में राजस्थान माइंस एवं मिनरल लि. के एमडी ओम कसेरा ने आरएसजीएल की गतिविधियां बढ़ाने के सुझाव दिए. गेल के सीजीएम व आरएसजीएल के बोर्ड सदस्य कपिल जैन ने बताया कि ग्रीन एनर्जी के लिए पीएनजी सीएनजी आज की आवश्यकता हो गई है. वहीं पाइप लाइन से गैस वितरण सिलेण्डर की लागत से भी सस्ती है.