कोटा. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. इस कारण नामांकन गति नहीं पकड़ पाया है. शनिवार को चौथे दिन केवल 27 नामांकन ही कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के 150 वार्डों के लिए आए हैं. इनमें भी कोटा उत्तर नगर निगम के लिए 10 और दक्षिण के लिए 17 नामांकन दर्ज हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अधिकांश जगह रिटर्निंग ऑफिसर खाली ही बैठे रहे और नामांकन दर्ज कराने वाले प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे.
अब तक की बात की जाए तो बीते चार दिन में पहले दो दिन 14 और 15 अक्टूबर को एक भी नामांकन दर्ज नहीं हुआ. वहीं 16 अक्टूबर को 5 प्रत्याशियों ने 6 नामांकन दर्ज कराए थे. इन्हें मिलाकर अब तक 33 नामांकन नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों ने किए हैं.
एक ही दिन में होंगे अधिकांश नामांकन
नगर निगम चुनाव में नामांकन के लिए 19 अक्टूबर तक का समय है. हालांकि 18 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी. केवल एक ही दिन 19 अक्टूबर बचा है, जिसमें सभी डेढ़ सौ वार्ड में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के साथ निर्दलीय भी अपनी ताल ठोकेंगे. ऐसे में सभी रिटर्निंग ऑफिसर के पास 19 तारीख को नामांकन दर्ज करवाने पहुंचे आवेदकों की लंबी कतारें लगेगी. वहीं शनिवार को कलेक्ट्रेट और अधिकांश रिटर्निंग ऑफिसर के जगह नामांकन फॉर्म लेने वाले लोगों की भीड़ जुटी रही.
यह भी पढ़ें: कोटा: नगर निगम चुनाव को लेकर संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौड़ ने नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए 15 रिटर्निंग ऑफिसर तय किए गए हैं. ऐसे में कोविड- 19 की गाइडलाइन को देखते हुए 19 अक्टूबर को होने वाले नामांकन में भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग बनाना भी चुनौती होगा. हालांकि सभी 15 जगह पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया जाएगा. वहीं एक वेटिंग रूम भी बनाया गया है. ज्यादा प्रत्याशी होने पर वेटिंग रूम में उन्हें इंतजार करवाया जाएगा.