ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कोहराम, एक साथ मिले 204 संक्रमित...2 की मौत

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 11:29 AM IST

कोटा में सोमवार को कोरोना के 204 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3040 हो गया है.

corona patient in kota, 204 new corona patient in kota
कोटा में कोरोना का कहर

कोटा. राजस्थान के कोटा में सोमवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया. जहां एक साथ 204 मरीज संक्रमित मिले हैं. ये मरीज कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इनमें से कई मरीज बारां के भी हैं. जबकि 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3040 हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील भी संक्रमित हुए हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. जिन लोगों की मौ हुई है, उनमें से एक विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जिन्हें 7 अगस्त को बुखार और सांस की तकलीफ पर भर्ती करवाया था. उन्हें पहले से हाई ब्लड प्रेशर और हृदयरोग के साथ अस्थमा भी था.

उपचार के दौरान वे कोविड 19 से संक्रमित मिले थे. चिकित्सकों ने उन्हें कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. सोमवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे उनकी मौत हो गई. इसके अलावा कुल्हाड़ी निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद वे कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. उन्हें परिजनों ने 8 अगस्त को दोपहर 1:44 पर भर्ती कराया था और शाम को 5:40 पर उनकी मौत हो गई, लेकिन कल देर रात जारी हुई सूची में वह कोविड-19 के पॉजिटिव मिले. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें भी हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सांस लेने में तकलीफ थी.

यह भी पढे़ं : धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोरोना की चपेट में...

आज जो 204 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें सेंट्रल जेल, रामगंजमंडी, आरएसी कैंपस और सांगोद से संक्रमित सामने आए हैं. इनमें 2 वर्षीय कुन्हाड़ी निवासी एक बच्चा भी शामिल है. कुन्हाड़ी एरिया की ही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा कल यानी रविवार देर रात जारी हुई मरीजों की एक अन्य सूची में बोरखेड़ा डिस्पेंसरी का स्टाफ और वहां पर आए हुए मरीज भी संक्रमित मिले हैं.

कोटा. राजस्थान के कोटा में सोमवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हो गया. जहां एक साथ 204 मरीज संक्रमित मिले हैं. ये मरीज कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इनमें से कई मरीज बारां के भी हैं. जबकि 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3040 हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील भी संक्रमित हुए हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. जिन लोगों की मौ हुई है, उनमें से एक विज्ञान नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग हैं, जिन्हें 7 अगस्त को बुखार और सांस की तकलीफ पर भर्ती करवाया था. उन्हें पहले से हाई ब्लड प्रेशर और हृदयरोग के साथ अस्थमा भी था.

उपचार के दौरान वे कोविड 19 से संक्रमित मिले थे. चिकित्सकों ने उन्हें कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था. सोमवार तड़के करीब साढ़े 3 बजे उनकी मौत हो गई. इसके अलावा कुल्हाड़ी निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद वे कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. उन्हें परिजनों ने 8 अगस्त को दोपहर 1:44 पर भर्ती कराया था और शाम को 5:40 पर उनकी मौत हो गई, लेकिन कल देर रात जारी हुई सूची में वह कोविड-19 के पॉजिटिव मिले. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें भी हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सांस लेने में तकलीफ थी.

यह भी पढे़ं : धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद

बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कोरोना की चपेट में...

आज जो 204 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें सेंट्रल जेल, रामगंजमंडी, आरएसी कैंपस और सांगोद से संक्रमित सामने आए हैं. इनमें 2 वर्षीय कुन्हाड़ी निवासी एक बच्चा भी शामिल है. कुन्हाड़ी एरिया की ही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा कल यानी रविवार देर रात जारी हुई मरीजों की एक अन्य सूची में बोरखेड़ा डिस्पेंसरी का स्टाफ और वहां पर आए हुए मरीज भी संक्रमित मिले हैं.

Last Updated : Aug 10, 2020, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.