रामगंजमंडी (कोटा). सुकेत थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया, बीते 6 मार्च को फरियादी ने थाना सुकेत पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 25 फरवरी को एक युवक और एक महिला ने पीड़िता को बाइक पर बैठाकर बैग दिलवाने के बहाने झालावाड के मामा भांजा चौराहे पर ले गए. जहां युवक और महिला ने पीड़िता को अपने दोस्तों के साथ रवाना कर दिया.
बता दें कि, युवक और महिला ने मामा भांजे चौराहे पर अपने मिलने वाले तीन-चार लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़कर आ गए. आरोपियों ने पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले गए. फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले गए, जहां पर सामूहिक दुष्कर्म किया. झालावाड़ और गागरोन में कई जगहों पर अलग- अलग दिन, अलग-अलग लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया. वहीं 5 मार्च को युवक और महिला नाबालिग को झालावाड़ से सुकेत लेकर आए. उसके बाद 6 मार्च को पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना सुकेत पर रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा ने जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: हैवानियत! नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ 7 दरिंदों ने किया गैंग रेप
हालांकि, मामला बहुंत गंभीर था. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पारस जैन के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गई. सभी आरोपी झालावाड़ के रहने वाले हैं. ऐसे में आरोपियों को पकड़ने के लिए कोटा पुलिस की टीम झालावाड़ रवाना हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के धारा- 161 के बयानों के आधार पर पुलिस ने तकनीकी और मुखबिरों की सहायता से शाहरूख पुत्र अब्दुल वहीद, राजा खान पुत्र जुल्फीकार अली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.