कोटा. जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में गुरुवार रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. वहीं, दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.
दोनों मरीज संजय नगर निवासी थे और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में कोटा में अब तक इस बीमारी से 46 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले का आंकड़ा 2530 पर पहुंच चुका है.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996
जिन दोनों मरीजों की मौत हुई है, उनमें 50 वर्षीय व्यक्ति योग्य संजय नगर इलाके का निवासी है, उसे 4 अगस्त को परिजनों ने सुबह करीब 9:00 बजे नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसे हाई बीपी के साथ श्वास रोग की समस्या थी. मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा हुआ था, लेकिन गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया.
इसी तरह से संजय नगर इलाके के ही 67 वर्षीय बुजुर्ग को भी परिजनों ने 1 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सुबह 10:00 बजे के करीब भर्ती करवाया था. मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी. ऐसे में उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था, लेकिन उनकी भी गुरुवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ेंः Corona Update: कोरोना के 539 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 48,384
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आईसीयू के मरीज शिफ्ट...
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक को भी चालू कर दिया है. सबसे पहले नए अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग से आईसीयू मरीजों को शिफ्ट किया गया है. अब नए आने वाले मरीजों को भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के वार्डों में भर्ती किया जाएगा. कोटा में बीते 7 दिनों में 700 से ज्यादा केस रिपोर्टेड हो चुके हैं.