ETV Bharat / city

जोधपुरः नहाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, सर्च ऑपरेशन जारी

जोधपुर में बुधवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक के पानी में डूबने के बाद गुरुवार शाम तक युवक का शव नहीं मिला है. फिलहाल, युवक के शव की तलाश जारी है.

Jodhpur news,  Youth dies in Jodhpur
नहाने गए युवक की डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:48 PM IST

जोधपुर. जिले के जलाशय कायलाना में बुधवार को दोपहर में घूमने आए 3 दोस्तों में से नहाते समय एक युवक पानी में डूब गया. युवक के पानी में डूबने के बाद गुरुवार शाम तक भी युवक की लाश नहीं मिली. दोपहर तक सिविल डिफेंस और गोताखोरों की ओर से पानी में उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन गुरुवार शाम तक भी पानी में डूबने वाले युवक प्रदीप जोशी का कोई पता नहीं चला.

नहाने गए युवक की डूबने से मौत

राजीव गांधी थाना पुलिस के अनुसार महामंत्री इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय युवक प्रदीप जोशी अपने अन्य दो दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर कायलाना में आए थे. इसी दौरान प्रदीप अपने कपड़े और जूते उतारकर कायलाना में नहाने चला गया. बताया जा रहा है कि प्रदीप एक अच्छा तैराक है, जिसके चलते वह तैरते हुए करीब 100 फीट आगे तक चला गया, लेकिन पानी गहरा होने से वह अचानक डूब गया.

पढ़ें- जोधपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दंपती की मौत

पुलिस ने बताया कि डूबने के बाद उसके दोस्त ने इस संबंध में पुलिस सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मालवीय बंधु गोताखोर और सिविल डिफेंस के लोगों ने उसकी पानी में तलाश की, लेकिन गुरुवार शाम तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल, सिविल डिफेंस मालविय बंधु और गोताखोरों द्वारा पानी में शव ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं.

जोधपुर. जिले के जलाशय कायलाना में बुधवार को दोपहर में घूमने आए 3 दोस्तों में से नहाते समय एक युवक पानी में डूब गया. युवक के पानी में डूबने के बाद गुरुवार शाम तक भी युवक की लाश नहीं मिली. दोपहर तक सिविल डिफेंस और गोताखोरों की ओर से पानी में उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन गुरुवार शाम तक भी पानी में डूबने वाले युवक प्रदीप जोशी का कोई पता नहीं चला.

नहाने गए युवक की डूबने से मौत

राजीव गांधी थाना पुलिस के अनुसार महामंत्री इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय युवक प्रदीप जोशी अपने अन्य दो दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर कायलाना में आए थे. इसी दौरान प्रदीप अपने कपड़े और जूते उतारकर कायलाना में नहाने चला गया. बताया जा रहा है कि प्रदीप एक अच्छा तैराक है, जिसके चलते वह तैरते हुए करीब 100 फीट आगे तक चला गया, लेकिन पानी गहरा होने से वह अचानक डूब गया.

पढ़ें- जोधपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दंपती की मौत

पुलिस ने बताया कि डूबने के बाद उसके दोस्त ने इस संबंध में पुलिस सिविल डिफेंस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मालवीय बंधु गोताखोर और सिविल डिफेंस के लोगों ने उसकी पानी में तलाश की, लेकिन गुरुवार शाम तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल, सिविल डिफेंस मालविय बंधु और गोताखोरों द्वारा पानी में शव ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.