जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट देव नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के कब्जे से तीन कार्टून में भरी कफ सीरप की 360 बोटल बरामद की है. पुलिस पूछताछ में युवक के पास इसके कब्जे में रखने और परिवहन का कोई लाईसेंस नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने औषधि विभाग को इसकी सूचना दी.
पुलिस की प्रथम जांच में सामने आया कि आरोपी युवक के पास से बरामद कफ सीरप जो कि कोडीन फास्फोट घटक है और एनडीपीएस एक्ट, नारकोटिक्स विभाग की परिधि में आती है. इसके साथ ही युवक से पूछताछ करने पर उसने खुद के पास इस सम्बंध ने कोई लाइसेंस होना नहीं बताया.
पढ़ेंः जोधपुर की MOTIVATIONAL Wall, युवाओं को कर रही प्रेरित, सेल्फी पॉइंट भी बनी
इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जितेंद्र विश्नोई निवासी पाल रोड को गिरफ्तार कर उससे कफ सीरप के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. देव नगर थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई के बाद इस मामले की जांच बलराज सिंह थानाधिकारी राजीव गांधी नगर कर रहे हैं.
पढ़ेंः टॉप 25 वांछित अपराधियों में शामिल बदमाश पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
देव नगर थाने के उप निरीक्षक गोविंद व्यास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक तीन कार्टून में कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. इस पर युवक को दस्तयाब कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से तीन कार्टून में कफ सीरप मिली. जांच और पूछताछ में बिना किसी लाइसेंस के कब्जे में रखने और परिवहन करने पर जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. इसके साथ ही इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.