ETV Bharat / city

युवतियों पर युवकों ने कसी फब्तियां, कार से किया पीछा...आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों पर युवकों के फब्तियां कस छेड़छाड़ करने की कोशिश का मामला सामने आया (Eve teasing in Jodhpur) है. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को दोनों आरोपी युवकों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, युवकों ने युवतियों का गाड़ी से पीछा किया. हालांकि रास्ते में उत्तर नगर निगम की महापौर के घर में घुसने से वे खुद को बचा पाईं. पुलिस ने आरोपी युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

Youth arrested in eve teasing case in Jodhpur
युवतियों पर युवकों ने कसी फब्तियां, कार से किया पीछा, महापौर के घर में घुसकर युवतियों ने किया अपना बचाव
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:47 PM IST

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दो युवकों को सोमवार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें एक जेएनवीयू का पूर्व छात्र नेता और एक कांस्टेबल का पति है. दोनों ने शास्त्री सर्किल पर शनिवार रात को दो युवतियों पर फब्तियां कसी. उसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की (Attempt of molestation with girls) थी. पुलिस ने दोनों युवकों को सोमवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी कार में थे, युवतियों के पास भी गाड़ी थी. युवकों ने उनका पीछा किया. युवतियों ने खुद को बचाने के लिए अपनी गाड़ी चक्की चौराहा स्थित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के घर में ले गईं. युवक भी उनके पीछे थे. लेकिन महापौर के घर में नहीं घुसे. हालांकि, धमकी देकर गए कि हम यहां भी घुस सकते हैं. घबराई युवतियों ने आवाज लगाई, तो महापौर ने आकर उनसे बात की और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: जयपुर: छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों पर शिकंजा, 47 मनचलों को किया गिरफ्तार

इसके बाद युवतियां घर चली गईं. पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी. लेकिन शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने युवकों को लेकर मिली जानकारी के आधार पर एक टीम बनाकर उनकी निगरानी की. आखिरकार सोमवार को विजय नारायण पूनिया व संजय चौधरी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया (Youth arrested in eve teasing case) गया. थानाधिकारी ने बताया कि सर्किल की घटना के बाद दोनों भाग गए थे. जिस कार से भाग थे, उसे भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूनिया जेएनवीयू में छात्र नेता रहा है. जबकि संजय की पत्नी उदयपुर में कांस्टेबल है. दोनों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दो युवकों को सोमवार को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें एक जेएनवीयू का पूर्व छात्र नेता और एक कांस्टेबल का पति है. दोनों ने शास्त्री सर्किल पर शनिवार रात को दो युवतियों पर फब्तियां कसी. उसके बाद उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की (Attempt of molestation with girls) थी. पुलिस ने दोनों युवकों को सोमवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी कार में थे, युवतियों के पास भी गाड़ी थी. युवकों ने उनका पीछा किया. युवतियों ने खुद को बचाने के लिए अपनी गाड़ी चक्की चौराहा स्थित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के घर में ले गईं. युवक भी उनके पीछे थे. लेकिन महापौर के घर में नहीं घुसे. हालांकि, धमकी देकर गए कि हम यहां भी घुस सकते हैं. घबराई युवतियों ने आवाज लगाई, तो महापौर ने आकर उनसे बात की और उसके बाद पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: जयपुर: छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों पर शिकंजा, 47 मनचलों को किया गिरफ्तार

इसके बाद युवतियां घर चली गईं. पुलिस को कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी. लेकिन शास्त्री नगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने युवकों को लेकर मिली जानकारी के आधार पर एक टीम बनाकर उनकी निगरानी की. आखिरकार सोमवार को विजय नारायण पूनिया व संजय चौधरी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया (Youth arrested in eve teasing case) गया. थानाधिकारी ने बताया कि सर्किल की घटना के बाद दोनों भाग गए थे. जिस कार से भाग थे, उसे भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूनिया जेएनवीयू में छात्र नेता रहा है. जबकि संजय की पत्नी उदयपुर में कांस्टेबल है. दोनों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.