जयपुर. राजधानी के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के लिए लगभग 180 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है. 180 करोड़ पर खर्च करने के बाद गांधीनगर रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक पुनर्विकास के लिए स्वीकृत रेलवे स्टेशनों में गांधीनगर जयपुर स्टेशन भी शामिल है. वर्तमान गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर दो नई बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है. जिसमें सामने की ओर मुख्य इमारत जी प्लस टू बिल्डिंग बनाई जाएगी. मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्पडेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी सुविधाएं होंगी. हेल्प डेस्क, शौचालय और प्रतीक्षालय पहले से बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
हेरिटेज के रूप में होगा विकास: बेहतर सौंदर्य के लिए मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण किया जाएगा. गांधीनगर जयपुर स्टेशन का संपूर्ण पुनर्विकास जयपुर शहर की विरासत पर आधारित होगा. हेरिटेज के रूप में गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा.
पढे़:कैसे महिला कांस्टेबल की तत्परता से बची यात्री की जान...देखे VIDEO
यात्रियों को मिलेगी बड़ी पार्किंग सुविधा: गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाहन पार्किंग के लिए पहले से बड़ी और बेहतर पार्किंग सुविधा मिलेगी. मुख्य द्वार पर दोपहिया और चोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त दो मंजिला भूमिगत बेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा. मौजूदा फुट ओवरब्रिज का उपयोग आने वाले यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने के लिए किया जाएगा. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर एक एयर कॉनकोर्स प्रस्तावित है. जो दोनों इमारतों को प्लेटफार्म के ऊपर से जोड़ते हुए बनाया जाएगा. दोनों प्लेटफार्म पर छत के माध्यम से एयर कॉनकोर्स को कवर किया जाएगा. यात्रियों को इसके माध्यम से हवेली जैसा एहसास देने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रिपल हाइट पिच रूफ का प्रस्ताव है.
एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएंः गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर सभी सुविधाओं को बड़े और अत्याधुनिक तौर पर विकसित किया जाएगा. प्लेटफार्म 1 पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टॉले, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन कक्ष होगा. भूमि तल पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर होंगे. वहीं दूसरे प्रवेश स्टेशन की इमारत जी प्लस 1 की होगी. जिसमें टिकट काउंटरों के साथ हॉल बुकिंग कार्यालय, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच प्रस्थान हॉल होंगे. प्लेटफार्म नंबर दो पर अनारक्षित प्रतीक्षा हॉल, शौचालय, बेबी केयर रूम, आरपीएफ थाना, आगमन हॉल, कुली रूम और स्वास्थ्य निरीक्षक कक्ष होंगे. यह तमाम सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी.