जोधपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में धात्री महिलाओं और नवजात बालिकाओं ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया. साथ ही धात्री महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
एलएसवी कल्पना ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग की ओर से समय-समय पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार भी महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: जोधपुर में महिला पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय अनशन किया
लेकिन महिला दिवस के दिन राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन हो जाने के कारण महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. वहीं महिलाओं के लिए आयोजित कार्यशाला में महिलाओं के सशक्तिकरण, सुदृढ़ीकरण और महिला के सुरक्षा और सम्मान के लिए भी चर्चा की गई.
जेएनवीयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानें मांगे
जोधपुर में मंगलवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में किसान छात्र संघ की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घरना-प्रदर्शन किया गया. जहां छात्रों ने जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक वह लोग निरंतर रूप से विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले न्यू कैंपस के बाहर अपना विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे.