जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पलासनी हल्का पटवारी को 17 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने यह रिश्वत राशि परिवादी के खेत की तरमीम करवाने और म्यूटेशन भरवाने के एवज में ली थी. फिलहाल, एसीबी की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि परिवादी पोकर राम निवासी पलासनी ने ब्यूरो में शिकायत दी. परिवाद में उन्होंने बताया कि पलासनी गांव में उसकी खातेदारी जमीन है, जिसकी तरमीम करवाने और म्यूटसन के लिए हल्का पटवारी रसाल कंवर सोलंकी के पास गया. लेकिन पटवारी ने 20 हजार की मांग की. इसके बाद दोनों के बीच 18 हजार में सौदा तय हुआ, लेकिन वो रिश्वत राशि नहीं देना चाहता. इस पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया.
पढ़ें- राजस्थान में कितने घूसखोर, अब सिरोही में 12 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल ट्रैप
शुक्रवार को सत्यापन के दौरान आरोपी पटवारी रसाल कंवर सोलंकी ने परिवादी से एक हजार रुपए लिए. सत्यापन के बाद एसीबी ने शनिवार को मधुबन हाउसिंग बोर्ड पटवारी के आवास पर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए परिवादी से 17 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी रसाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- एक्शन में ACB: उदयपुर में 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिश्वत राशि आरोपी पटवारी के पलंग पर प्लास्टिक की थैली में बरामद की है. फिलहाल, एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है और घर पर अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है.