जोधपुर. जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला से अश्लील वीडियो बना कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर 6 सालों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पिछले 6 साल से युवक अश्लील वीडियो बनाकर उससे दुष्कर्म कर रहा था.
बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि एक महिला ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला भोमसिंह पुत्र डूंगरसिंह पिछले 6 साल से उसको डरा धमका कर उसके अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया. जिसके बाद उनको वायरल करने की धमकी भी दी.
महिला ने बताया कि पिछले 6 साल से वह उससे दुष्कर्म कर रहा है. उसने उसको डरा धमका कर उसके घर से चांदी ,सोने के गहने भी मगंवा लिए.अब उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा हैं. पुलिस ने धारा 376 के तहत दुर्ष्कम और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.