ETV Bharat / city

जोधपुर में फिर से वीकेंड लॉकडाउन, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक व्यवस्था लागू - जोधपुर में लॉकडाउन

शुक्रवार को जोधपुर में 512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन की दोबारा से शुरुआत कर दी है. जिसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

Jodhpur news, Weekend lockdown, corona virus
जोधपुर में फिर से वीकेंड लॉकडाउन लागू
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 12:34 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन की दोबारा से शुरुआत कर दी है. जिसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि 2 दिन लोगों की आवाजाही रोकने से संक्रमण की रफ्तार रुकेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो शहर के लोगों को लंबा लॉकडाउन झेलने के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है.

जोधपुर में फिर से वीकेंड लॉकडाउन लागू

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए अपना काम करे, लेकिन अगर संक्रमण नहीं रुकी तो हम लंबा लॉकडाउन लगा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति ली जाएगी. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जोधपुर संगठनों ने अपील भी की है कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से टूटे सारे रिकॉर्ड, 2010 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,24,730

साथ इसका लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. हम उनके आभारी हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो जोधपुर में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इससे पहले जोधपुर में अगस्त माह में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया था. शुक्रवार को शहर में 512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4 लोगो की मौत भी हो गई. अब तक शहर में 23545 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है.

जोधपुर. शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन की दोबारा से शुरुआत कर दी है. जिसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि 2 दिन लोगों की आवाजाही रोकने से संक्रमण की रफ्तार रुकेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो शहर के लोगों को लंबा लॉकडाउन झेलने के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है.

जोधपुर में फिर से वीकेंड लॉकडाउन लागू

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए अपना काम करे, लेकिन अगर संक्रमण नहीं रुकी तो हम लंबा लॉकडाउन लगा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति ली जाएगी. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जोधपुर संगठनों ने अपील भी की है कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से टूटे सारे रिकॉर्ड, 2010 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,24,730

साथ इसका लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. हम उनके आभारी हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो जोधपुर में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इससे पहले जोधपुर में अगस्त माह में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया था. शुक्रवार को शहर में 512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4 लोगो की मौत भी हो गई. अब तक शहर में 23545 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.