जोधपुर. शहर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन की दोबारा से शुरुआत कर दी है. जिसके तहत शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. प्रशासन को उम्मीद है कि 2 दिन लोगों की आवाजाही रोकने से संक्रमण की रफ्तार रुकेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो शहर के लोगों को लंबा लॉकडाउन झेलने के लिए भी तैयार हो जाना चाहिए. इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से विचार कर रहा है.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है, यह सभी को पता है. ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि वह निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए अपना काम करे, लेकिन अगर संक्रमण नहीं रुकी तो हम लंबा लॉकडाउन लगा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति ली जाएगी. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जोधपुर संगठनों ने अपील भी की है कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से टूटे सारे रिकॉर्ड, 2010 नए मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,24,730
साथ इसका लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. हम उनके आभारी हैं, अगर आवश्यकता पड़ी तो जोधपुर में फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इससे पहले जोधपुर में अगस्त माह में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया था. शुक्रवार को शहर में 512 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4 लोगो की मौत भी हो गई. अब तक शहर में 23545 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है.