ETV Bharat / city

Water Crisis in Bikaner: पेयजल की किल्लत के बीच लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़ी मटकियां

बीकानेर शहर में चल रही पानी की किल्लत (water crises in Bikaner) को लेकर आज महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आधिकारियों पर पानी की आपूर्ति में भेद भाव करने के आरोप लगाए.

water crises in Bikaner
पेयजल की किल्लत के बीच लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़ी मटकियाँ
author img

By

Published : May 9, 2022, 2:14 PM IST

Updated : May 9, 2022, 2:30 PM IST

बीकानेर. शहर में चल रही नहरबंदी के दौरान पेयजल की किल्लत को लेकर सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शहरी क्षेत्र में में लगातार हो रही पेयजल की किल्लत और टैंकरों से पानी की आपूर्ति की सप्लाई में भेदभाव के विरोध में लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर मटकियां फोड़ कर अपना विरोध जताया.

पेयजल की किल्लत के बीच जलदाय विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. लोगों ने (bjp worker and ladies protested in bikaner) पेयजल आपूर्ति के बाधित होने और टैंकरों की सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ओर महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के सामने खाली मटकियां फोड़ी. भाजपा नेता विजय मोहन जोशी के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद अरविंद किशोर, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़ी मटकियां

पढ़ें. Water Crises In Dholpur: आश्वासन तो मिला लेकिन पानी नहीं...जिला मुख्यालय के पास दर्जनभर गांवों जल संकट से जूझ रहे लोग

भाजपा नेता विजय मोहन जोशी का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पेयजल की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से टैंकरों की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले से प्रदेश सरकार में कई मंत्री हैं. इसके बावजूद बीकानेर में पेयजल की किल्लत देखने को मिल रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस पूरे मामले में ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत है जिसको बड़े नेता शह दे रहे हैं. विजय मोहन जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आने वाले दो-तीन दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था सुधारने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

बीकानेर. शहर में चल रही नहरबंदी के दौरान पेयजल की किल्लत को लेकर सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. शहरी क्षेत्र में में लगातार हो रही पेयजल की किल्लत और टैंकरों से पानी की आपूर्ति की सप्लाई में भेदभाव के विरोध में लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय पर मटकियां फोड़ कर अपना विरोध जताया.

पेयजल की किल्लत के बीच जलदाय विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. लोगों ने (bjp worker and ladies protested in bikaner) पेयजल आपूर्ति के बाधित होने और टैंकरों की सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ओर महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के सामने खाली मटकियां फोड़ी. भाजपा नेता विजय मोहन जोशी के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद अरविंद किशोर, पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर फोड़ी मटकियां

पढ़ें. Water Crises In Dholpur: आश्वासन तो मिला लेकिन पानी नहीं...जिला मुख्यालय के पास दर्जनभर गांवों जल संकट से जूझ रहे लोग

भाजपा नेता विजय मोहन जोशी का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पेयजल की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से टैंकरों की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले से प्रदेश सरकार में कई मंत्री हैं. इसके बावजूद बीकानेर में पेयजल की किल्लत देखने को मिल रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस पूरे मामले में ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत है जिसको बड़े नेता शह दे रहे हैं. विजय मोहन जोशी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आने वाले दो-तीन दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था सुधारने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

Last Updated : May 9, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.