जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था के हालात बयां करता है एक वीडियो सामने आया है जिसमें महाराष्ट्र नंबर के ट्रक को लुटेरे रुकवाने के लिए बार-बार उस पर पत्थर फेंक रहे हैं. खास बात यह है कि गाड़ी का नंबर जरूर महाराष्ट्र का है, लेकिन उसे चलाने वाला जोधपुर का ही है और गाड़ी का मालिक भी जोधपुर से ही है. यह वीडियो हालात बयां करता है कि जोधपुर जिले से निकलने वाली दूसरे राज्यों के ट्रक को किस तरह लूटने का प्रयास किया जाता है.
पढ़ेंः छोटी सी बात पर बस चालकों ने गैंग बनाकर ड्राइवर को पीटा, Video हुआ वायरल
वीडियो में ड्राइवर कह रहा है कि वह पीपाड़ शहर से डांगियावास दांतीवाड़ा फोटो सड़क पर चल रहा है. इस दौरान बुलेट सवार दो युवक उसके पीछे पड़ गए और बार-बार उसे गाड़ी रोकने का कहने लगे जब उसने गाड़ी नहीं रोकी तो उस पर पत्थर फेंकने लगे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों युवक उसका लगातार पीछा कर रहे हैं और पत्थर भी फेंक रहे है.
ट्रक का चालक बोल रहा है कि उससे रुपए लेने के लिए उसका पीछा किया जा रहा है. वह उनसे कह रहा है कि यह ट्रक जोधपुर का ही है मैं भी जोधपुर का ही हूं और यह गाड़ी बद्री बाबा की है. इस नाम से पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ जाने जाते है. जिनका ट्रकों का बड़ा कारोबार भी है, लेकिन इसका असर युवकों पर नहीं होता है वह लगातार उसका पीछा करते हैं. यह वीडियो कब का है यह भी पता नहीं चला है, लेकिन मंगलवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.