जोधपुर. जिले के बिलाड़ा तहसीलदार की ओर से राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने परिवाद दायर कर जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत ने इसकी पुष्टि की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के अनुसार शिकायत प्राप्त होने के बाद परिवाद की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि बिलाड़ा तहसीदार ताराचंद प्रजापत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपनी अदालत में बैठे हुए राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर विवादित टिप्पणियांक करते नजर आ रहे हैं.
तहसीलदार का यह वीडियो वायरल हो गया. इसे लेकर तहसीलदार के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. यह वीडियो आरएलपी से जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले संपत पूनिया ने पुलिस को करीब एक माह पहले सौंपा था और कार्रवाई की मांग करते हुए रिपोर्ट दी थी. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
पढ़ें- Nathdwara : मेवाड़ दौरे पर CM गहलोत, भगवान श्रीनाथजी के किए दर्शन...लिया आशीर्वाद
अब यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस परिवाद को दर्ज कर लिया है. करीब पांच मिनट के वीडियो में तहसीलदार जमकर गाली गलौच भी कर रहे हैं. इसके अलावा जातियों को लेकर भी वे टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. यह बात भी सामने आई कि तहसीलदार ताराचंद प्रजापत और संपत पूनिया के बीच विवाद होने से प्रजापत ने पूनिया के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया था.
जिसके बाद उन्होंने केस वापस भी ले लिया था. लेकिन पूनिया ने इस वीडियो के आधार पर 6 अक्टूबर को बिलाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि तहसीलदार ताराचंद जिस तरीके के शब्द काम में लेते हैं वे असहनीय हैं. इनसे कभी तनाव भी हो सकता है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने मामले को लंबित रखा था.