ETV Bharat / city

राजस्थान नगर निगम 2020: जोधपुर में ही सिमट गए राजे के समर्थक, शेखावत का ही बोल बाला - राजस्थान की राजनीतिक खबर

गजेंद्र सिंह शेखावत के केंद्रीय मंत्री बनने और राज्य की राजनीति में कद बढ़ाने के बाद जोधपुर में लगातार वसुंधरा समर्थक सिमटते जा रहे हैं. नगर निगम चुनाव में कुछ ही प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने चुनावी पोस्टर पर वसुंधरा राजे की फोटो लगाई है. इस संबंध में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का क्या कहना है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान नगर निगम 2020, Rajasthan Municipal Corporation 2020
चुनावी पोस्टर से गायब वसुंधरा की फोटो
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:42 PM IST

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की जोधपुर इकाई में लंबे समय तक वसुंधरा राजे का वर्चस्व रहा है, लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत के केंद्रीय मंत्री बनने और राज्य की राजनीति में अपना कद बढ़ाए जाने के बाद जोधपुर में लगातार वसुंधरा समर्थक सिमटते जा रहे हैं. बात अगर नगर निगम चुनाव की करें तो भाजपा के 160 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें गिनती के 5-6 प्रत्याशी ही हैं जिन्होंने वसुंधरा राजे के फोटो को अपने पोस्टर पर जगह दी है.

जोधपुर में सिमट गए राजे के समर्थक

जिन्होंने वसुंधरा राजे के पोस्टर लगाए हैं वे वसुंधरा राजे के धुर समर्थक माने जाते हैं. इनमें जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राठौड़ के पुत्र और भाजपा के पूर्व पदाधिकारी नीलम मूंदड़ा और पार्षद रामस्वरूप प्रजापत प्रमुख है. इनके अलावा अन्य प्रत्याशियों के पोस्टर पर वसुंधरा की जगह शेखावत का चेहरा ही नजर आता है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर भाजपा में शेखावत का ही बोलबाला है. यहां तक कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में भी जिस तरीके से नियमों की पालना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया का फोटो दिया गया है वह दर्शाता है कि मौजूदा नेता को ही तवज्जो मिलेगी.

पढ़ेंः Special: बांसवाड़ा में मूर्तिकारों पर कोरोना का वार, कारीगर बेरोजगार...ठंडा पड़ा कारोबार

विजन डॉक्यूमेंट में शेखावत का फोटो भी नहीं लगाया गया है क्योंकि अगर शेखावत का फोटो लगता तो वसुंधरा का फोटो भी लगाना पड़ता. निगम चुनाव में राज्य की अनुपस्थिति पर शेखावत से पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि यह काल्पनिक सवाल है. भारतीय जनता पार्टी एकजुट है वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं. फोटो की बात पर उन्होंने कहा कि अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उनकी फोटो लगती थे अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नही हैं तो जेपी नड्डा का फोटो लगाया जा रहा है.

पढ़ेंः निगम चुनाव में कांग्रेस के बागियों के ऊपर अनोखी कार्रवाई...बिना नाम लिखे हुए निर्देश जारी

यहां यह बात भी दीगर है कि भाजपा में नए संगठन की कवायद के साथी जोधपुर के जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी को भी हटाया गया था जो वसुंधरा समर्थक माने जाते हैं. खास बात यह भी है कि जोधपुर भाजपा में सबकुछ सही चल रहा है, यह दिखाने के लिए सोमवार विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के नाम पर सभी को एक मंच पर साथ लाया गया, लेकिन हाव-भाव दूरियां दिखा रहे थे. क्योंकि जोधपुर में अंतिम बार वसुंधरा राजे गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनाव प्रचार के दौरान कुछ समय के लिए जोधपुर आई थी. उस दौरान वसुंधरा गुट के ही नेताओं का जोधपुर भाजपा में बोलबाला था.

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की जोधपुर इकाई में लंबे समय तक वसुंधरा राजे का वर्चस्व रहा है, लेकिन गजेंद्र सिंह शेखावत के केंद्रीय मंत्री बनने और राज्य की राजनीति में अपना कद बढ़ाए जाने के बाद जोधपुर में लगातार वसुंधरा समर्थक सिमटते जा रहे हैं. बात अगर नगर निगम चुनाव की करें तो भाजपा के 160 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें गिनती के 5-6 प्रत्याशी ही हैं जिन्होंने वसुंधरा राजे के फोटो को अपने पोस्टर पर जगह दी है.

जोधपुर में सिमट गए राजे के समर्थक

जिन्होंने वसुंधरा राजे के पोस्टर लगाए हैं वे वसुंधरा राजे के धुर समर्थक माने जाते हैं. इनमें जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र राठौड़ के पुत्र और भाजपा के पूर्व पदाधिकारी नीलम मूंदड़ा और पार्षद रामस्वरूप प्रजापत प्रमुख है. इनके अलावा अन्य प्रत्याशियों के पोस्टर पर वसुंधरा की जगह शेखावत का चेहरा ही नजर आता है. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर भाजपा में शेखावत का ही बोलबाला है. यहां तक कि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में भी जिस तरीके से नियमों की पालना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा के अलावा सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया का फोटो दिया गया है वह दर्शाता है कि मौजूदा नेता को ही तवज्जो मिलेगी.

पढ़ेंः Special: बांसवाड़ा में मूर्तिकारों पर कोरोना का वार, कारीगर बेरोजगार...ठंडा पड़ा कारोबार

विजन डॉक्यूमेंट में शेखावत का फोटो भी नहीं लगाया गया है क्योंकि अगर शेखावत का फोटो लगता तो वसुंधरा का फोटो भी लगाना पड़ता. निगम चुनाव में राज्य की अनुपस्थिति पर शेखावत से पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि यह काल्पनिक सवाल है. भारतीय जनता पार्टी एकजुट है वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं. फोटो की बात पर उन्होंने कहा कि अमित शाह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तो उनकी फोटो लगती थे अब वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नही हैं तो जेपी नड्डा का फोटो लगाया जा रहा है.

पढ़ेंः निगम चुनाव में कांग्रेस के बागियों के ऊपर अनोखी कार्रवाई...बिना नाम लिखे हुए निर्देश जारी

यहां यह बात भी दीगर है कि भाजपा में नए संगठन की कवायद के साथी जोधपुर के जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी को भी हटाया गया था जो वसुंधरा समर्थक माने जाते हैं. खास बात यह भी है कि जोधपुर भाजपा में सबकुछ सही चल रहा है, यह दिखाने के लिए सोमवार विजन डॉक्यूमेंट जारी करने के नाम पर सभी को एक मंच पर साथ लाया गया, लेकिन हाव-भाव दूरियां दिखा रहे थे. क्योंकि जोधपुर में अंतिम बार वसुंधरा राजे गजेंद्र सिंह शेखावत के चुनाव प्रचार के दौरान कुछ समय के लिए जोधपुर आई थी. उस दौरान वसुंधरा गुट के ही नेताओं का जोधपुर भाजपा में बोलबाला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.