ETV Bharat / city

BJP Poster Politics : जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग में वसुंधरा IN, पूनिया OUT - Satish Poonia

राजस्थान में भाजपा की अंदरूनी कलह मिटने का नाम नहीं ले रही है. पोस्टर वार तो चल ही रहा है. जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग्स से सतीश पूनिया गायब हैं. जबकि वसुंधरा राजे दिखाई दे रही हैं. राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के दौरे को लेकर ये होर्डिंग्स लगाए गए हैं.

BJP Poster Politics
BJP Poster Politics
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:55 PM IST

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी में खेमेबाजी चल रही है. प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व मंत्री विकास कुमार को निलंबित भी कर दिया है. इधर जोधपुर में भी एक अलग तरह की खेमेबाजी नजर आ रही है. जिसमें आज एक बार फिर वसुंधरा की एंट्री हो गई है और पूनिया को आउट कर दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि का जोधपुर दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर शहर में होर्डिंग्स लगने शुरू हो गए हैं. शहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाया जा रहे होर्डिंग्स में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का चेहरा ही गायब है.

जोधपुर में पोस्टर वार

खास बात ये है कि शहर के मुख्य बारहवीं रोड चौराहे पर लगे होर्डिंग्स में पूनिया के अलावा प्रदेश स्तरीय सभी नेताओं को जगह दी गई है. राष्ट्रीय महामंत्री सोमवार को जोधपुर आएंगे. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं.

जो होर्डिंग्स तैयार किए गए हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जोधपुर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फ़ोटो भी लगा हुआ है. इसको लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी से संपर्क करने की कोशिश की. उनका कहना था कि वे अभी जोधपुर से बाहर हैं.

पढ़ें- Exclusive : वसुंधरा समर्थक विधायक को पार्टी ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, कटारिया ने दिया जवाब

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच चल रही रस्साकस्सी से सभी वाकिफ हैं. प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही जोधपुर में वसुंधरा कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलना बंद हो गई थी. प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों के होर्डिंग से वसुंधरा के फोटो गायब हो गए थे. लेकिन अब लंबे समय बाद वसुंधरा के फोटो पोस्टर में नजर आए हैं. लेकिन पूनिया का चेहरा ही गायब कर दिया गया है. इससे लगता है कि जोधपुर में अलग तरह की गुटबाजी विकसित हो रही है.

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी में खेमेबाजी चल रही है. प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व मंत्री विकास कुमार को निलंबित भी कर दिया है. इधर जोधपुर में भी एक अलग तरह की खेमेबाजी नजर आ रही है. जिसमें आज एक बार फिर वसुंधरा की एंट्री हो गई है और पूनिया को आउट कर दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि का जोधपुर दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर शहर में होर्डिंग्स लगने शुरू हो गए हैं. शहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगाया जा रहे होर्डिंग्स में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का चेहरा ही गायब है.

जोधपुर में पोस्टर वार

खास बात ये है कि शहर के मुख्य बारहवीं रोड चौराहे पर लगे होर्डिंग्स में पूनिया के अलावा प्रदेश स्तरीय सभी नेताओं को जगह दी गई है. राष्ट्रीय महामंत्री सोमवार को जोधपुर आएंगे. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं.

जो होर्डिंग्स तैयार किए गए हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, जोधपुर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फ़ोटो भी लगा हुआ है. इसको लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी से संपर्क करने की कोशिश की. उनका कहना था कि वे अभी जोधपुर से बाहर हैं.

पढ़ें- Exclusive : वसुंधरा समर्थक विधायक को पार्टी ने क्यों दिखाया बाहर का रास्ता, कटारिया ने दिया जवाब

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच चल रही रस्साकस्सी से सभी वाकिफ हैं. प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही जोधपुर में वसुंधरा कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलना बंद हो गई थी. प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों के होर्डिंग से वसुंधरा के फोटो गायब हो गए थे. लेकिन अब लंबे समय बाद वसुंधरा के फोटो पोस्टर में नजर आए हैं. लेकिन पूनिया का चेहरा ही गायब कर दिया गया है. इससे लगता है कि जोधपुर में अलग तरह की गुटबाजी विकसित हो रही है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.