ETV Bharat / city

पाक विस्थापितों की मौत का मामला : पीड़ित परिवार से मिले वैभव गहलोत, कहा- न्याय मिले यह सुनिश्चित करेंगे

जोधपुर में हुई 11 पाक विस्थापितों की मौत पर पीड़ित परिवार से संवेदना जताने कांग्रेस नेता और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस पूरे परिवार को न्याय मिले. साथ ही इसके लिए हर स्तर पर जांच होगी.

Vaibhav Gehlot Jodhpur
पीड़ित परिवार से मिले वैभव गहलोत
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:56 PM IST

जोधपुर. जिले के देचू थाना अंतर्गत रविवार को सामने आई 11 पाक विस्थापितों की मौत मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हाथ हैं. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाक विस्थापितों की बस्ती अल कौसर में जाकर सभी मृत लोगों के प्रति संवेदना जताई.

पीड़ित परिवार से मिले वैभव गहलोत

वैभव गहलोत ने परिवार के जीवित सदस्यों से भी मुलाकात की. इस दौरान वैभल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस पूरे परिवार को न्याय मिले. इसके लिए हर स्तर पर जांच होगी. साथ ही मामले में एक वीडियो सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि मामले में मंडोर पुलिस की भूमिका को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर से बात की है. किसी भी स्थिति में इस परिवार को न्याय मिले, यह हमारा प्रयास होगा. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि परिवार के एक बच्चों की पढ़ाई को लेकर कलेक्टर से बात हुई है. इसका पूरा खर्चा सरकार उठाए.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट: लॉकडाउन में पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर दायर जनहित याचिका को रिकॉर्ड पर लेने के आदेश

गौरतलब है कि सोमवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद किया गया था. 11 लोगों में मरने वाली लक्ष्मी का एक वीडियो सामने आने की बात कही जा रही है. इस वीडियो में लक्ष्मी द्वारा मंडोर थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं. जिसमें उसने पुलिस प्रताड़ना की बात कही है.

हालांकि, ईटीवी भारत इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वैभव गहलोत ने इसकी जांच की बात कही है. इस दौरान सीमांत लोक संगठन के हिन्दू सिंह सोढा से भी गहलोत ने मामले की जानकारी ली.

जोधपुर. जिले के देचू थाना अंतर्गत रविवार को सामने आई 11 पाक विस्थापितों की मौत मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हाथ हैं. इस बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत जोधपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पाक विस्थापितों की बस्ती अल कौसर में जाकर सभी मृत लोगों के प्रति संवेदना जताई.

पीड़ित परिवार से मिले वैभव गहलोत

वैभव गहलोत ने परिवार के जीवित सदस्यों से भी मुलाकात की. इस दौरान वैभल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस पूरे परिवार को न्याय मिले. इसके लिए हर स्तर पर जांच होगी. साथ ही मामले में एक वीडियो सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि मामले में मंडोर पुलिस की भूमिका को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर से बात की है. किसी भी स्थिति में इस परिवार को न्याय मिले, यह हमारा प्रयास होगा. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि परिवार के एक बच्चों की पढ़ाई को लेकर कलेक्टर से बात हुई है. इसका पूरा खर्चा सरकार उठाए.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट: लॉकडाउन में पाक विस्थापितों की समस्याओं को लेकर दायर जनहित याचिका को रिकॉर्ड पर लेने के आदेश

गौरतलब है कि सोमवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद किया गया था. 11 लोगों में मरने वाली लक्ष्मी का एक वीडियो सामने आने की बात कही जा रही है. इस वीडियो में लक्ष्मी द्वारा मंडोर थाना पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं. जिसमें उसने पुलिस प्रताड़ना की बात कही है.

हालांकि, ईटीवी भारत इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वैभव गहलोत ने इसकी जांच की बात कही है. इस दौरान सीमांत लोक संगठन के हिन्दू सिंह सोढा से भी गहलोत ने मामले की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.