जोधपुर. वैभव गहलोत के लिए कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वार्डों में जनसंपर्क का कार्यक्रम तय किया, जिसके तहत वैभव गहलोत जनसंपर्क पर निकले. लेकिन वे किसी भी वार्ड के मतदाता से मिलने के लिए अंदर तक बमुश्किल गए. ज्यादातर प्रत्याशी उनसे मिलने के लिए अपने वार्ड के बाहर की मुख्य सड़क तक पहुंचे.
खास बात यह रही कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैभव गहलोत प्रत्याशियों से दूरी बनाए रहे. बाकायदा सुरक्षा के साथ वैभव गहलोत सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं के बीच खड़े रहे. गहलोत भी दूर से ही उनसे बात करते रहे और अभिवादन करते रहे. दोपहर में प्रारंभ हुए उनके दौरे के दौरान उन्होंने माला पहनने से भी अपने आप को बचाया. कुछ प्रत्याशी और कांग्रेसी कार्यकर्ता साफा लेकर आए, लेकिन उन्होंने नहीं पहना.
उनके साथ चल रही जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार जरूर लोगों के अभिवादन स्वीकार करते रहे विधायक ने माला भी पहने और साथ में भी लिए. एक जगह तो कार्यकर्ता हाथ में माला लेकर खड़े रहे, उन्होंने कहा हाथ में ले लीजिए, लेकिन वैभव ग्रुप में माला हाथ में भी नहीं लिए और दूर से नमस्कार करते रहे.
यह भी पढ़ें: सत्य और असत्य, विकास और विनाश, राष्ट्रवाद और अराष्ट्रवाद के बीच होगा पंचायत चुनाव: कैलाश चौधरी
मीडिया से बातचीत के दौरान भी दूरी साफ नजर आ रही थी. वैभव ने ग्रुप में कहा कि कांग्रेस नगर निगम उत्तर और दक्षिण दोनों पर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि बीजेपी का वक्त बोर्ड था, उसका कार्यकाल पूरी तरह से विफल था. वैभव गहलोत ने बताया कि कांग्रेस भी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. जब उनसे पूछा गया कि पार्टी अपने प्रत्यशियों की लिस्ट भी जारी नहीं कर पाई तो उनका कहना था कि हमारी समिति ने प्रदेश कांग्रेस को प्रत्याशियों की सूची भेज दी थी, उसे जारी करना या न करना प्रदेश कांग्रेस का काम है.
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP के संकल्प पत्र से वसुंधरा 'गायब', सवाल पूछने पर मेघवाल ने कहा- धन्यवाद
गौरतलब है कि वैभव गहलोत जोधपुर नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की बागडोर संभाले हुए थे. उनकी अनुशंसा पर ही ज्यादातर प्रत्याशियों का चयन किया गया, लेकिन अंतिम समय तक प्रत्यक्ष है कि प्रदेश कांग्रेस सूची जारी नहीं कर पाई, जिसके चलते कई कार्यकर्ताओं के अंतिम समय में टिकट बदल गए. इनमें ज्यादातर अभी भी बागी बनकर मैदान में खड़े हैं.