ETV Bharat / city

वैभव गहलोत पहुंचे शहीदों को श्रद्धांजलि देने, नहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना - जोधपुर के शहीद स्मारक

गलवान घाटी में चीन के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए जोधपुर के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी शिरकत की.

jodhpur news,  rajasthan news, rajasthan hindi news, etvbharat news,  प्रदेश महासचिव वैभव गहलोत,  जोधपुर में श्रद्धांजलि सभा, राजस्थान कांग्रेस कमेटी
नहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:14 PM IST

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने चीन के साथ हुई गलवान घाटी मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में जोधपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी शिरकत की.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

वैभव गहलोत की मौजूदगी के चलते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा वीरता से मुकाबला करते हैं और हम सब उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनका नमन किया.

पढ़ेंः जोधपुरः पत्थरों से भरा अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा, पास से गुजर रही गाड़ी क्षतिग्रस्त

रेजिडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई. वैभव गहलोत के आने से कार्यकर्ताओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ने लगी. साथ ही उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी कार्यकर्ता भीड़ में जमा हो गए. इसके अलावा कुछ फरियादी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे. जिसके चलते वैभव गहलोत के इर्द-गिर्द दो गज की दूरी नजर नहीं आई.

वहीं, कोरोना काल में वैभव गहलोत का जोधपुर का यह पहला दौरा है. उन्होंने कलेक्टर और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर जोधपुर में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की, साथ ही उन्होंने कोरोना काल में जनता की सेवा करने की अपील भी की.

जोधपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने चीन के साथ हुई गलवान घाटी मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इसी कड़ी में जोधपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने भी शिरकत की.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

वैभव गहलोत की मौजूदगी के चलते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा वीरता से मुकाबला करते हैं और हम सब उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनका नमन किया.

पढ़ेंः जोधपुरः पत्थरों से भरा अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा, पास से गुजर रही गाड़ी क्षतिग्रस्त

रेजिडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हुई. वैभव गहलोत के आने से कार्यकर्ताओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ने लगी. साथ ही उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भी कार्यकर्ता भीड़ में जमा हो गए. इसके अलावा कुछ फरियादी भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे. जिसके चलते वैभव गहलोत के इर्द-गिर्द दो गज की दूरी नजर नहीं आई.

वहीं, कोरोना काल में वैभव गहलोत का जोधपुर का यह पहला दौरा है. उन्होंने कलेक्टर और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर जोधपुर में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की, साथ ही उन्होंने कोरोना काल में जनता की सेवा करने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.