जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार तड़के मरीज के परिजनों और अस्पताल कर्मी के बीच विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कर्मचारी और मरीज के परिजनों के बीच हुई बोलचाल ने विवाद का रूप ले लिया. जिसके चलते परिजन ने अपना आपा खो दिया और रिसेप्शन पर बैठे अस्पताल में कर्मचारी को धक्का दिया और वहां रखे कंप्यूटर गिरा दिए.
पढ़ेंः पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित इन भाजपा नेताओं ने जताया शोक
सुबह अस्पताल में परिजनों का हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और दो परिजनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. ट्रामा सेंटर के रिसेप्शन काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों ने बताया कि मरीज के परिजन हमारे पास दवाई के बारे में पूछना आए तो हमने उन्हें बताया कि 16 नंबर काउंटर पर आपको निशुल्क दवा मिल जाएगी, लेकिन वह कहने लगा कि मैं 1 घंटे से परेशान हूं. तो उनको बताया गया कि इसके लिए आपको नर्सिंग स्टाफ से बात करनी होगी. दवाई का काउंटर यहा नहीं है. दवा के लिए आपको निशुल्क दवा काउंटर पर जाना ही होगा.
इससे नाराज परिजन ने अस्पताल के कर्मचारी के साथ बदतमीजी शुरू करने कर दी उसे धक्का दिया और वहां रखा सामान बिखेर दिया कंप्यूटर भी गिरा दिया. अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि परिजनों को इस तरह के मामलों में अपना आपा नहीं खोना. चाहिए कर्मचारी पूरी रात काम में लगे हुए हैं दवा जहां उपलब्ध करवाई गई है उसके लिए वहां परिजन को जाना ही होगा. गंगाराम अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.