जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन द्वारा दिए दान पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को शेखावत ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ दान और पेड ट्रिप्स के बदले ना जाने कितने और "गुप्त समझौते" किए होंगे. यही वजह है कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देशों के संबंध में लिए गए निर्णयों पर हर बार राहुल गांधी द्वारा देश को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.
-
कांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ दान और पेड ट्रिप्स के बदले ना जाने कितने और "गुप्त समझौते" किए होंगे!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यही वजह है कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देशों के संबन्ध में लिए गए निर्णयों पर हर बार @RahulGandhi द्वारा देश को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।#ChineseGandhis
">कांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ दान और पेड ट्रिप्स के बदले ना जाने कितने और "गुप्त समझौते" किए होंगे!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020
यही वजह है कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देशों के संबन्ध में लिए गए निर्णयों पर हर बार @RahulGandhi द्वारा देश को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।#ChineseGandhisकांग्रेस और गांधी परिवार ने चीन के साथ दान और पेड ट्रिप्स के बदले ना जाने कितने और "गुप्त समझौते" किए होंगे!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020
यही वजह है कि प्रधानमंत्री द्वारा पड़ोसी देशों के संबन्ध में लिए गए निर्णयों पर हर बार @RahulGandhi द्वारा देश को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है।#ChineseGandhis
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उस एमओयू में क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता, लेकिन चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए दान के विवरण से स्पष्ट है कि इनके आपसी तालमेल की कहानी पुरानी है. इस धन को भारत के प्रधानमंत्री के प्रति देश की जनता का विश्वास तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. बुधवार को भी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2008 में राहुल गांधी द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के साथ साइन किए गए गुप्त समझौते की जानकारी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि समझौते में क्या है, यह जानने का भारत इंतजार कर रहा है.
-
उस MoU में क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता लेकिन चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए दान के विवरण से स्पष्ट है कि इनके आपसी तालमेल की कहानी पुरानी है। इस धन को भारत के प्रधानमंत्री के प्रति देश की जनता का विश्वास तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है!#ChineseGandhis
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उस MoU में क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता लेकिन चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए दान के विवरण से स्पष्ट है कि इनके आपसी तालमेल की कहानी पुरानी है। इस धन को भारत के प्रधानमंत्री के प्रति देश की जनता का विश्वास तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है!#ChineseGandhis
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020उस MoU में क्या हुआ, यह कोई नहीं जानता लेकिन चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए दान के विवरण से स्पष्ट है कि इनके आपसी तालमेल की कहानी पुरानी है। इस धन को भारत के प्रधानमंत्री के प्रति देश की जनता का विश्वास तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है!#ChineseGandhis
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 25, 2020
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को नसीहत, कहा- बयानों से नहीं रुकेगा भ्रष्टाचार, करना होगा ये काम
भारतीय इतिहास का काला दिन
शेखावत ने 25 जून 1975 को भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन बताया. शेखावत ने कहा कि आज के दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था, जो कि लोकतंत्र के इतिहास में काला दिवस माना जाता है. तब नागरिकों के सभी मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए थे और विपक्षी नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था. 19 महीने देश में तानाशाही हावी रही थी.
गहलोत पर कसा तंज
शेखावत ने 1998 से भाजपा और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों के फोटो जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जहां भाजपा के दस अध्यक्ष बदले हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी में 9 बार सोनिया गांधी अध्यक्ष रही हैं. तो एक बार राहुल गांधी ने यह दायित्व संभाला है. शेखावत ने तंज कसा कि अशोक गहलोत जी अनचाहे फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए धन्यवाद. भाजपा में लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम उन चीजों के लिए निश्चित ही कांग्रेस पार्टी से सवाल नहीं कर सकते, जो उसके पास है नहीं.