जोधपुर. केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि केंद्र में अगली बार भी नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार आएगी. रविवार को जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है इसलिए वापस सरकार आएगी. अगला चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी के सवाल को उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में उड़ा दिया. कहा- मोदी वर्सेज ममता, चंद्रशेखर, स्टालिन, नीतीश कुमार सभी पीएम बनना चाहते हैं हर साख पर पंछी बैठा है, लेकिन मोदी जी सबको धोबी पछाड़ देंगे.
अठावले ने कहा वो ही पीएम बनेंगे और उनकी पार्टी उनके साथ है. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने समान नागरिक संहिता और जालोर प्रकरण पर भी राय रखी. कहा समान नागरिक संहिता की मांग लंबे समय से चल रही है. इसको लेकर मुस्लिम समाज को परेशान नहीं होना चाहिए. जनसंख्या नियंत्रण से देश मजूबत होगा.
महाराष्ट्र और बिहार में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर रामदास ने कहा कि नीतीश कुमार 2024 में वापस हमारे साथ आ जाएंगे क्योंकि उनका राजद से झगड़ा हो जाएगा. एकनाथ शिंदे ने जो सरकार बनाई है वह पूरी चलेगी उन्होंने उद्धव ठाकरे के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया है. उनके पास दो तिहाई लोग है तो चुनाव आयोग और कोर्ट उनकी शिव सेना को मान्यता देगा ऐसा मेरा विश्वास है.
पढ़ें-रामदास आठवले का बड़ा बयान, बोले राजस्थान में दलित सुरक्षित नहीं
सीएम को 25 लाख का मुआवजा देना चाहिए: केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास ने कहा कि जालोर मामले में जांच चल रही है. वहां ये प्रश्न बना हुआ है कि मटका था या नहीं ये जांच में साफ होगा. ये सही है की शिक्षक ने पिटाई की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा देना चाहिए. मेरा मंत्रालय भी आठ लाख की मदद कर रहा है. हमारी पार्टी आरपीआई भी तीन लाख की सहायता देगी.
गौरतलब है कि जालौर के सुराणा गांव में 9 साल के छात्रों ने कुमार मेघवाल की 13 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसके लिए निजी विद्यालय के संचालक को जिम्मेदार ठहराया गया. आरोप है कि उसकी मटकी से इंद्र कुमार ने पानी पिया था इसलिए उसकी पिटाई की गई थी.