जोधपुर. जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन बुधवार को फिर से शुरू हुआ. लेकिन शहर के कई वैक्सीनेशन सेंटर्स पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली. मंडोर जिला अस्पताल में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्लॉट बुक होने के बावजूद लोगों को वैक्सीन नहीं लगी. कोवैक्सीन और कोविशिल्ड को लेकर भी लोग परेशान नजर आए.
बीजेएस कॉलोनी में भी वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने वहां हंगामा खड़ा कर दिया. सभी जगह पर स्लॉट बुक होने के बाद भी टोकन बांटे गए. लेकिन हालात बिगड़े तो बिना टोकन वालों के भी टीके लग गए. इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी एक वीडियो जारी कर राजस्थान सरकार से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर व्यवस्थाओं को सुधारने को कहा.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना
गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंडोर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ के बाद फैली अव्यवस्था की वीडियो शेयर करते हुए लिखा "राजस्थान सरकार को ना वैक्सीन का ख्याल है, ना ही वैक्सीनेशन सेंटर्स में सावधानी का. मंडोर अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ राजस्थान सरकार की अक्षमता की कहानी कह रही है. क्या गहलोत जी भूल गए हैं कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर जरूर पड़ी है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है. राज्य सरकार को वैक्सीनेशन सेंटर्स में निश्चित दूरी और अन्य अनिवार्य सावधानियों समेत व्यवस्था बनाने के बाद ही प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए".