जोधपुर. जिले के घंटियाली तहसील क्षेत्र के बांसवाड़ा नगर में सोमवार को एक रहवासी घर में आग लग गई. आगजनी में एक 2 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई. जानकारी के अनुसार भीलो की ढाणियों में स्थित उमेदराम की ढाणी में सोमवार दोपहर आग लगने से 2 साल की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई.
पढ़ें- झुंझुनू में ढाई साल की मासूम के साथ मां के मामा ने किया दुष्कर्म
झोपड़ी में बेटा और बेटी को सुला कर मां बाहर गई थी और मां जबतक वापस लौटी तब तक झोपड़ी में आग लग चुकी थी. पड़ोसी आग बुझाने में जुटे थे. आग लगते ही एक 4 साल का लड़का बाहर निकल आया, लेकिन बच्ची अंदर ही रह गई और जिंदा जल गई. आग लगते ही पड़ोस में रहने वाले लोग चिल्लाते हुए मदद को पहुंचे, लेकिन तब तक अंदर सो रही पूजा आग की लपटों में घिर गई.
वहीं, बच्ची का शव देखकर मां-बाप का हाल बेहाल हो गया. घटना की सूचना पर घंटियाली नायब तहसीलदार रमजान खान और भोजासर थाने से एएसआई गोविंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.