जोधपुर. शहर के भदवासिया इलाके में एक दुपहिया वाहन शोरूम में मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे आग लग गई. इससे शोरूम पूरा जलकर खाक हो गया. यहां रखे 32 दुपहिया वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए. गनीमत रही कि नए वाहनों में पेट्रोल नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. लेकिन ज्वलनशील पदार्थ की पेकिंग होने से शोरूम में रखे नए वाहनों ने आग पकड़ ली और कुछ देर में ही 32 दुपहिया वाहन जल कर कबाड़ में तब्दील हो गए.
उधर, सूचना मिलने पर नगर निगम के महामंदिर स्थित फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिन्होंने 1 घण्टे के बाद इस आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि चामुंडा ऑटो मोबाइल्स में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी थी. शोरूम बहुत सकरी जगह पर था, ऐसे में अंदर ही अंदर आग फैलती गई.
पढ़ेंः कोटा: बेकरी की 4 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
शोरूम अंदर से पूरी तरह से जल गया और आग बढ़ते बढ़ते जब मुख्य द्वार के पास पहुंची तो लोगों को पता चला कि यहां आग लगी है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. जिसके बाद टीम यहां पहुंची लेकिन तब तक ज्यादातर सामान जल चुका था. शोरूम के अंदर आग की लपटें धधक रही थी जिसे काबू करने में निगम के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.