ETV Bharat / city

जोधपुर: नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव, कई लोग घायल - जोधपुर में दो पक्षों में पथराव

जोधपुरके महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित नट बस्ती में सोमवार देर शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस विवाद में आपस में पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई लोगों के सिर में चोट आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया.

assault case in Jodhpur, stone pelting in Nat Basti
नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 1:34 AM IST

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित नट बस्ती में सोमवार देर शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस विवाद में आपस में पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई लोगों के सिर में चोट आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया, लेकिन इस दौरान उधमियों ने एक गाड़ी के कांच भी तोड़ डाले. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया है.

नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव

पुलिस ने इस मामले में दोनों ओर से दो-दो लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नट बस्ती में गत दिनों एक महिला के निधन के बाद बारहवें दिन की औपचारिकता हो रही थी. इसमें भाग लेने के लिए शहर की मसूरिया नट बस्ती से भी कुछ परिवार वहां पहुंचे थे. इन परिवारों की महिलाओं में आपस में बोलचाल हुई. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों ओर से लोग आपस में भिड़ गए.

पढ़ें- जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में शुरू होगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, यहां गाड़ी चलाई तो ही मिलेगा लाइसेंस

सूचना मिलने पर महामंदिर थाना के अलावा पास के 2 थानों की पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव खुद भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले में घायलों का एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम

शहर में चल रहे यातायात सुरक्षा माह के तहत जोधपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस लोगों को यातायात नियमों की जानकारी के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार पिछले कई दिनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में सोमवार शाम को मुंबई मोटर चौराहा से आखलिया चौराहे तक वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस ने वहां से निकलने वाले ऐसे वाहन चालक जो नियमों की पालना करते हैं, उन्हें पुष्प भी भेंट किए.

यातायात पुलिस के एडीसीपी नाथू सिंह ने बताया कि पूरे 1 माह तक हम लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिससे लोग नियमों की पालना सीखें. एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि 18 जनवरी से प्रारंभ हुआ यातायात सुरक्षा महान 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान शहर के प्रत्येक क्षेत्र में यातायात पुलिस लोगों को जाकर नियमों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है.

जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित नट बस्ती में सोमवार देर शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस विवाद में आपस में पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई लोगों के सिर में चोट आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया, लेकिन इस दौरान उधमियों ने एक गाड़ी के कांच भी तोड़ डाले. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया है.

नट बस्ती में दो पक्षों में पथराव

पुलिस ने इस मामले में दोनों ओर से दो-दो लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नट बस्ती में गत दिनों एक महिला के निधन के बाद बारहवें दिन की औपचारिकता हो रही थी. इसमें भाग लेने के लिए शहर की मसूरिया नट बस्ती से भी कुछ परिवार वहां पहुंचे थे. इन परिवारों की महिलाओं में आपस में बोलचाल हुई. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और दोनों ओर से लोग आपस में भिड़ गए.

पढ़ें- जगतपुरा आरटीओ कार्यालय में शुरू होगा ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक, यहां गाड़ी चलाई तो ही मिलेगा लाइसेंस

सूचना मिलने पर महामंदिर थाना के अलावा पास के 2 थानों की पुलिस का जाप्ता भी तैनात किया गया. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव खुद भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले में घायलों का एमडीएम अस्पताल में उपचार जारी है, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

यातायात माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम

शहर में चल रहे यातायात सुरक्षा माह के तहत जोधपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस लोगों को यातायात नियमों की जानकारी के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार पिछले कई दिनों से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कड़ी में सोमवार शाम को मुंबई मोटर चौराहा से आखलिया चौराहे तक वाहन रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान यातायात पुलिस ने वहां से निकलने वाले ऐसे वाहन चालक जो नियमों की पालना करते हैं, उन्हें पुष्प भी भेंट किए.

यातायात पुलिस के एडीसीपी नाथू सिंह ने बताया कि पूरे 1 माह तक हम लगातार जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिससे लोग नियमों की पालना सीखें. एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि 18 जनवरी से प्रारंभ हुआ यातायात सुरक्षा महान 17 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान शहर के प्रत्येक क्षेत्र में यातायात पुलिस लोगों को जाकर नियमों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.