ETV Bharat / city

जोधपुरः लोकानुरंजन मेले में दिखी विविध राज्यों की संस्कृति, जुटे 9 राज्यों से 700 कलाकार - lokanuranjan news

जयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल में शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय लोकानुरंजन मेले का शुभारंभ किया गया. इस मेले में 9 राज्यों के करीब 700 कलाकार भाग ले रहे हैं. जो यहां गायन, वादन और नृत्य की कलाओं का प्रदर्शन करेंगे.

जयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल, जोधपुर न्यूज, jodhpur news
लोकानुरंजन मेले में दिखी विविध राज्यों की संस्कृति
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 10:24 AM IST

जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार से दो दिवसीय लोकानुरंजन मेले का शुभारंभ जयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल में हो गया है. बीती रात को शुरु हुए इस कार्यक्रम में देश के 9 राज्यों के 700 भाग ले रहे हैं, जो लगातार 2 दिन तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

लोकानुरंजन मेले में दिखी विविध राज्यों की संस्कृति

शुक्रवार देर रात तक हुई प्रस्तुतियों में हरियाणा के ग्रुप ने हरियाणा में तीज पर गाए जाने वाले गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इसी तरह ब्रज मंडल की प्रस्तुति में भगवान कृष्ण राधा का प्रेम मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं राजस्थान के चकरी नृत्य, तेरहताली, सहरिया की भी प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के देवदत्त शर्मा का दीपक नृत्य, उत्तराखंड की पूजा ने साड़ियां नृत्य और पश्चिम बंगाल का राज्यबेशी नृत्य भी प्रस्तुति देखने को मिली.

पढ़ें. 3 माह की मासूम बच्ची को कुंए में फेंककर हत्या करने वाले आरोपी पिता को उम्र कैद

बता दें, जोधपुर में लोकानुरंजन मेले की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इसके बाद से हर साल इस मेले का आयोजन यहां हो रहा है. वहीं शनिवार को इस मेले में लोक संस्कृति को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा.

जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में शुक्रवार से दो दिवसीय लोकानुरंजन मेले का शुभारंभ जयनारायण व्यास स्मृति टाउन हॉल में हो गया है. बीती रात को शुरु हुए इस कार्यक्रम में देश के 9 राज्यों के 700 भाग ले रहे हैं, जो लगातार 2 दिन तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

लोकानुरंजन मेले में दिखी विविध राज्यों की संस्कृति

शुक्रवार देर रात तक हुई प्रस्तुतियों में हरियाणा के ग्रुप ने हरियाणा में तीज पर गाए जाने वाले गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. इसी तरह ब्रज मंडल की प्रस्तुति में भगवान कृष्ण राधा का प्रेम मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं राजस्थान के चकरी नृत्य, तेरहताली, सहरिया की भी प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के देवदत्त शर्मा का दीपक नृत्य, उत्तराखंड की पूजा ने साड़ियां नृत्य और पश्चिम बंगाल का राज्यबेशी नृत्य भी प्रस्तुति देखने को मिली.

पढ़ें. 3 माह की मासूम बच्ची को कुंए में फेंककर हत्या करने वाले आरोपी पिता को उम्र कैद

बता दें, जोधपुर में लोकानुरंजन मेले की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इसके बाद से हर साल इस मेले का आयोजन यहां हो रहा है. वहीं शनिवार को इस मेले में लोक संस्कृति को लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.