जोधपुर. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर जोधपुर शहर के 4 युवकों के साथ 22 लाख रुपए की ठगी हुई है. खास बात यह है कि पढ़े-लिखे युवक फेसबुक पर नौकरी के जाली विज्ञापन के झांसे में आ गए और अपने परिवार की गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठे. इस घटना का मामला सूरसागर थाने में दर्ज हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार माता का कुंड चांदपोल निवासी तरुण शर्मा ने द्वारा तीन अन्य पीड़ित मनीष शर्मा, भरत और सौरभ को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल करते हुए बताया कि अगस्त 2019 में फेसबुक पर डील जॉब पर एक विज्ञापन देखा था. इस पर विज्ञापन से सम्बंधित से जानकारी के लिए संपर्क साधा तो बातचीत के दौरान सनी सिंह नाम के व्यक्ति ने बताया कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में उसकी जान पहचान है और वहां पर इन दिनों वैकेंसी आई हुई है.
वह सीधा चयन करवा सकता है. तरुण सनी सिंह की बातों में आ गया और उसने अपने अन्य साथी मनीष, भरत और सौरभ को भी लिया. चारों लगातार सनी सिंह के संपर्क में रहे. जिसने इन सबको मिलने के लिए जयपुर बुलाया. जहां सनी सिंह के साथ अन्य लोगों से भी मुलाकात हुई. जिसमे अविनाश और सुधीर सिंह नाम के लोग भी थे. इन्होंने तरुण और उसके दोस्तों को आश्वस्त किया कि वह उन्हें एफसीआई में नौकरी दिलवा देंगे. उसके बाद धीरे-धीरे इनसे रुपए लेने शुरू कर दिए.
चारो को कभी जयपुर बुलाया जाता तो कभी कोटा और कभी दिल्ली तक बुलाया जाता रहा. फरवरी 2020 तक चारों ने करीब 22 लाख रुपए कभी नगद कभी ऑनलाइन और वॉलेट के माध्यम से दिए. 17 फरवरी के बाद जालसाजों से तरुण और उसके साथियों का कोई संपर्क नहीं हुआ. उसके बाद कोरोना और लॉकडाउन के चलते संपर्क कटा रहा, लेकिन अब संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन तीनों बदमाशों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं.